Home Chhattisgarh जिला अस्पताल के टीबी वार्ड बनाने के लिए पूर्व सभापति ने किया भूमि पूजन

जिला अस्पताल के टीबी वार्ड बनाने के लिए पूर्व सभापति ने किया भूमि पूजन

by Niraj Tiwari

 

25 लाख की लागत से अस्पताल के मुख्य द्वार के बगल बनाया जा रहा टीबी वार्ड 

रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ में टीबी के मरीजों को सुविधा देने के लिए प्रथक से टीबी वार्ड का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर आर एन मंडावी और पूर्व नगर निगम सभापति सलीम नियारिया ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया । 

     टीवी के मरीजों को अन्य मरीजों से अलग रखा जाता है क्योंकि यह संक्रामक बीमारी है। हालांकि पूर्व में भी जिला अस्पताल में टीबी वार्ड था लेकिन भवन जर्जर होने के कारण टीबी वार्ड अलग से बनाने के लिए लगातार सीजी एमएससी को लिखित में आवेदन दिया जाता रहा था। कुछ दिनों पूर्व सीजीएमएससी से पृथक से टीबी वार्ड बनाने के लिए अनुमति दी गई। जिसके लिए 25 लाख का एस्टीमेट बनाकर टेंडर प्रक्रिया की गई। जिसमें भाग लेने वाले ठेकेदार सुभाष केडिया को टेंडर मिला है। टेंडर मिलने के बाद निर्धारित तीन माह के भीतर वार्ड का निर्माण कर जिला अस्पताल प्रबंधन के सुपुर्द करना है। इसलिए बिना समय गंवाए ठेकेदार ने जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉक्टर आर एन मंडावी से कहकर तत्काल भूमि पूजन कराया और वार्ड का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। सिविल सर्जन डॉक्टर आर एन मंडावी ने बताया कि पूर्व सभापति सलीम नियारिया की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना कर टीबी वार्ड बनाने का काम प्रारंभ कराया गया है इस दौरान सीजीएमएससी के इंजीनियर ठेकेदार और अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।

You may also like