रायगढ़। विगत 5 वर्षों से लगातार चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए माँ बंगलामुखी प्रकटोत्सव 28 अप्रैल को मां बगलामुखी सेवा समिति रायगढ़ के द्वारा स्थानीय चक्रधर नगर चौक में आम नागरिको को ठंडा शरबत एवं मास्क वितरण कर मनाया गया। जिसमे सैकड़ो की संख्या में नागरिको के शरबत का आनंद लिया एवं आयोजन की प्रसंशा की।
आयोजन के संबंध में कौशिक भौमिक ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण होने के कारण आयोजन को स्थगित किया गया था लेकिन मां बंगलामुखी से आम जनता की सहूलियत को लेकर आयोजन समिति द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए आशीर्वाद मांगा गया । इस वर्ष कोरोना संक्रमण के आंकड़े में कमी आने के कारण पुनः समिति द्वारा सामने आकर उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया। भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत के साथ-साथ शासन प्रशासन के आदेशानुसार कोविड नियमों का पालन करने के लिए मास्क वितरण भी आयोजन समिति के द्वारा किया गया और कोविड-19 का पालन करने की समझाइश दी गई। इस आयोजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नेता कौशिक भौमिक , राकेश प्रसाद , परमेश्वर साहू , हरीश यादव , पारस यादव , प्रांशु कोरी , गोपाल ठाकुर , सुमित यादव , अमित यादव , बिट्टू बरेठ , राजा महंत , संजय दास , बेदप्रकाश सिदार , सहित बंगलामुखी भक्तो ने सेवा कार्य में भागेदारी दी।