Home Raigarh कोयले की जगह ट्रेलर वाहन में स्लेग गिट्टी पत्थर लेकर जेपीएल प्लांट पहुंचे वाहन चालक और वाहन मालिकों पर अपराध दर्ज

कोयले की जगह ट्रेलर वाहन में स्लेग गिट्टी पत्थर लेकर जेपीएल प्लांट पहुंचे वाहन चालक और वाहन मालिकों पर अपराध दर्ज

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । थाना तमनार में 10 और 11 मई को हर्ष इंटर प्राईजेस लिमिटेड अम्बिकापुर कंपनी के मोहम्मद असलम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि उनकी कंपनी द्वारा दीपका एसईसीएल कोल माइंस से जेपीएल कोल ढुलाई का काम कराया जाता है। कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कोल ढुलाई में लगे ट्रेलर वाहन के चालक और वाहन स्वामियों के द्वारा जेपीएल तमनार को भेजी जाने वाले जी 11 ग्रेड के कोयले की रास्ते में ड्रायवरों के माध्यम से कोयले की चोरी, हेराफेरी कर कोयले के स्थान पर कंपनी में स्लेग गिट्टी, पत्थर मिलावट कर पहुंचाया जा रहा है ।

रिपोर्टकर्ता मोहम्मद असलम ने 10 मई को वाहन सीजी 12 बीएच 9008 एवं सीजी 12 बीएच 8009 के चालकों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि 06 मई को दीपका एसईसीएल कोल माईन्स से जेपीएल तमनार के लिये दोनो वाहनों में G 11 ग्रेड का कोयला लेकर निकले थे, वाहन के ड्रायवरों ने रास्ते में कोयले में मिलावट कर मिलावटी कोयला लेकर जेपीएल आये । इसी प्रकार 10 मई को वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएल 8259 के चालक हारून अंसारी और वाहन क्रमांक सीजी 10 ए के 9487 के चालक व वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएल 6940 के चालक के माध्यम से G 11 ग्रेड का कोयला वाहनों में लोड कर जेपीएल कंपनी तमनार के लिये भेजा गया था । इन वाहन के ड्रायवरों ने रास्ते में गुणवत्ता वाले कोयले की चोरी, हेराफेरी कर उसके स्थान पर स्लेग गिट्टी, पत्थर मिलावट कर जेपीएल तमनार पहुंचे । वाहन चालकों को कोयले में मिलावट की जानकारी कंपनी को होने की भनक लगने पर जेपीएल में वाहन खड़ी कर भाग गये थे । थाना तमनार में मोहम्मद असलम के रिपोर्ट पर वाहन चालक और वाहन मालिकों पर धारा 407, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन पर तत्काल अपने थाने की टीम बनाकर फरार ड्रायवरों की पतासाजी में लगाया गया जिसमें वाहन क्रमांक के चालक गणेश यादव पिता समार साय यादव उम्र 38 साल, वाहन क्रमांक CG 12 BH 9008 के चालक गीता प्रसाद यादव पिता हुलाश यादव उम्र 24 साल दोनों निवासी बांगो माचाडोली थाना बांगो जिला कोरबा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएल 8259 के चालक हारुन अंसारी पिता इसराइल अंसारी उम्र 26 साल निवासी कोतवाली थाना गढ़वा जिला गढ़वा (झारखंड) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । वाहन क्रमांक सीजी 10 ए के 9487 और वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएल 6940 के चालक फरार है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर कोयले के मिलावट के इस खेल में वाहन स्वामी एवं अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पर थाना प्रभारी तमनार द्वारा बारीकी से जांच किया जा रहा है । मामले में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, अनूप कुजूर, आरक्षक नंदू पैकरा, भूपेश राठिया, किशोर कुल्लू, भीष्म देव सागर, एलियास केरकेट्टा और संजय नेताम की प्रमुख भूमिका रही है

You may also like