रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव, जिला जशपुर प्रभारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य वासुदेव यादव का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। वासु के समर्थक व उनके चाहने वालों ने शहर में ही दर्जन भर जगहों पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। कांग्रेस नेता वासु यादव की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जन्म दिवस के दिन शहर के अलग अलग जगहों से उन्हें बुलावा मिला जहां लोगों और उनके समर्थकों ने हाथ मे आरती लेकर और केक काटकर अपने प्रिय नेता का जन्मदिन मनाया।
वासुदेव यादव ने सर्किट हाउस क्षेत्र में सतपाल बग्गा, नौलखा, बोधराम पटेल व दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटा व साथ ही आतिशबाजी कर फूल मालाओं से स्वागत किया, चांदमारी में रंजना पटेल पार्षद मनबोध महाराज, इमाम सरताज, बंटी खान व युवा साथियों के साथ जन्मदिन मनाया, नवागढ़ी राजापारा में महिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। बस स्टैंड में अमित श्रीवास द्वारा दिनभर फ्री में कटिंग सेविंग की और केक काटा। महात्मा गांधी रोड में वरिष्ट कांग्रेसी नेता नगेन्द्र नेगी, सन्तोष राय, जेठूराम मनहर, भुवाल शुक्ला, यतीश गांधी आदि लोगों की उपस्थिति में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया। स्टेशन चौक में नारायण घोरे, गणेश घोरे, अखिलेश नरसिंग व युवा समिति स्टेशन चौक द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से वासु यादव का जन्मदिन मनाया। हेमू कलानी चौक पर मनोज पटनायक, सन्तोष अरोरा, दिलीप पंडा, दीपक जायसवाल, हेमंत हंसराज, चरण राणा, मनोज श्रीवास, गौरी बेहरा, रूपेश आचार्य व अन्य युवाओं ने जन्मदिन की खुशी मनाई तथा केक काटा। जूटमिल में राजेश सिंह, जीतू गुप्ता, शिव पांडेय, राकेश सिंह, रामेश्वर सिंह, भारत सिंह, बृजेश यादव सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ नेता वासु यादव का जन्मदिन मनाया। कबीर चौक में राजेश कर्ष, शंकर गौंड, मेजर पप्पू बरेठ, अनीश सिंह, प्रमोद टोप्पो, सुनील गिरी समेत सैकड़ों युवाओं ने जन्मदिन पर केक काटा व ज़ोरदार आतिशबाजी कर फूल मालाओं से लाद दिया। सोनू मुड़ा नयापारा में आशीष यादव, अजय यादव, मोहन यादव सागर यादव, ओंकार यादव, दिलीप, शंकर यादव, हरिहर यादव, विजय सिदार, डोंगरे व अन्य ने जन्म दिन मनाया। शहीद चौक में वासुदेव यादव जी के समर्थक साईं इडली वाले ने दिनभर लोगों को फ्री में इडली खिलाकर जन्मदिन मनाया।इसी तरह गृह ग्राम गढ़उमरिया में सुधीर, हितेश, प्रभाकर, अजित अंकित, प्रतीक, समीर, प्रशांत आदि अनेक कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी कर अपने नेता का धूमधाम से जन्मदिन मनाया। अपने जन्म दिन पर लोगों से मिले अथाह प्यार और दुलार से अभिभूत हुए वासु यादव ने सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे भी उनका प्यार इसी तरह मिलता रहे। वे उनके सुख दुःख में हमेशा खड़े रहेंगे।