Home Chhattisgarh कांग्रेस बूथ लेवल एजेंट की कार्यशाला निगम ऑडिटोरियम में सम्पन्न

कांग्रेस बूथ लेवल एजेंट की कार्यशाला निगम ऑडिटोरियम में सम्पन्न

by Niraj Tiwari

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मास्टर ट्रेनर घनश्याम देवांगन ने दी ट्रेनिंग

बूथ जीतेंगे चुनाव जीतेंगे के तहत दी जा रही है बी एल ए लोगों को जानकारी

रायगढ़। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब कांग्रेस अपने बूथ लेवल एजेंटों को सक्रिय करने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षण दिलवा रही है। प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मास्टर ट्रेनर घनश्याम देवांगन को बुलाया गया है। गुरुवार को रायगढ़ नगर निगम ऑडिटोरियम में जिले के चारों विधानसभा के विधायक पदाधिकारी और बूथ लेवल एजेंट ट्रेनिंग लेने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्हें प्रशिक्षक द्वारा अपने-अपने बूथ पर मतदान से कांग्रेस सरकार के कार्य को बताने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही बी एल ए लोगों को नए मतदाताओं से जुड़ कर उन्हें मतदान की प्रक्रिया समझाने तथा पुराने मतदाताओं को उनका वोटर आईडी कार्ड इत्यादि बनवाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई। चर्चा के दौरान लैलूंगा विधानसभा विधायक चक्रधर सिदार ने बताया कि बूथ लेवल एजेंट को इस प्रशिक्षण से काफी जानकारी मिलेगी और वह आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि बूथ लेवल एजेंटों की चुनाव के समय महत्वपूर्ण भूमिका होती है और उन्हें किस तरह से कार्य करना है। इस बात की जानकारी देने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमें प्रदेश के मास्टर ट्रेनर ने जिले के बीएलए लोगों को ट्रेनिंग दिए।

You may also like