
स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों को भी शामिल कर महामारी पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

शहर के लगभग सभी वार्डों में डेंगू महामारी पैर पसार रहा है अब यह स्थिति हो गई है कि इस बीमारी से लोगों की मौतें भी होने लगी है। डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को सुबह सभी विभागों की आवश्यक बैठक बुलाई। जिसमें सभी विभाग के कर्मचारियों को एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की सूचना मिलने के साथ ही सुबह 10:30 बजे आम जनता के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम की टीम ऑडिटोरियम पहुंची। जहां स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी डॉक्टर मधुलिका ठाकुर ने बताया कि डेंगू को लेकर एक नंबर जारी किया गया है। जो की डेंगू के कंट्रोल रूम का नंबर है। इस नंबर पर सूचना देकर आम जन अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की तरह सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने घर और आसपास में बरसात का पानी जमा ना होने दें। क्योंकि बरसात के साफ पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं। इसके साथ ही साफ सफाई को लेकर भी उन्होंने आमजन से अपील की है। वही वही डेंगू महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए नोडल डॉ बी पी पटेल ने बताया कि नगर निगम द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग मशीन और डेंगू मच्छर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानीनें घर-घर जाकर साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए लोगों को समझाइश दे रही है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस महामारी से बचने के लिए आम लोगों को भी सजग रहकर सहयोग करने की आवश्यकता है।