Home Chhattisgarh छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ रायगढ़ की कार्यकारिणी हुई भंग

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ रायगढ़ की कार्यकारिणी हुई भंग

by Niraj Tiwari

नई कार्यकारिणी के गठन तक 9 सदस्यीय दल को जिले को मजबूती प्रदान करने का मिला कार्यभार

रायगढ़। बीते शुक्रवार को रायगढ़ रेस्ट हाउस में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव पहुंचे थे। जिनके द्वारा रायगढ़ जिले के तीन ब्लॉक में संचालित बॉडी को छोड़कर बाकी शहरी बॉडी को भंग कर दिया। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नए अध्यक्ष और पदाधिकारी को जवाबदारी देने का निर्णय संघ का है। संघ में कोई भी पदाधिकारी मठाधीश बनकर नहीं रह सकता। जिसके लिए समय-समय पर वोटिंग और चर्चा उपरांत निर्विरोध अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी का चयन किया जाता रहा है। नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की टीम अलग-अलग क्षेत्र में काम करती है। जिससे प्रदेश भर के पत्रकारों को हर तरह का सहयोग किया जा सके।

पत्रकारों तक समय पर सूचना नहीं मिलने और मौसम खराब होने के कारण संगठन से जुड़े पत्रकारों की उपस्थिति रेस्ट हाउस में कम रही। जिस कारण तत्काल नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाने की स्थिति में पुराने जिला अध्यक्ष समेत 9 सदस्य टीम गठित कर पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल आहूजा को कार्यवाहक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिनके साथ अन्य लोग मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने और नए युवा चेहरे को संगठन से जोड़ने का काम करेंगे। संभवतः आगामी सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में नई कार्यकारिणी का गठन किए जाने की बात प्रदेश अध्यक्ष आसिफ इकबाल और प्रदेश महासचिव बी डी निजामी द्वारा रेस्ट हाउस में उपस्थित पत्रकारों से बताई गई है।

You may also like