Home Chhattisgarh दुष्कर्म के आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल 

दुष्कर्म के आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल 

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी हिमाशु प्रधान पिता अरुण प्रधान उम्र लगभग 22 निवासी दीनदयाल कालोनी रायगढ़ को रायपुर के सुंदरनगर इलाके से गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत रिमांड पर भेजा गया है । 

            पीड़ित युवती द्वारा थाना सुपेला जिला दुर्ग में आरोपी हिमाशु प्रधान के विरूद्ध दुष्कर्म की घटना को लेकर आवेदन दिया गया कि दिसंबर 2019 में आरोपी द्वारा उसे बहला फुसलाकर थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कालेज रोड़ जंगल में ले जाकर बलात संभोग किया । लोक लाज के भय से उस समय घटना किसी को नहीं बतायी, उसके बाद सोशल मीडिया के जरिये फिर से हिमाशु प्रधान संपर्क में आया और दोनों के बीच मेल मिलाप की घटना सभी को बताकर बदनाम कर देने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा था । युवती के आवेदन पर सुपेला पुलिस पोक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर अपराध डायरी अग्रिम जांच के लिये चक्रधरनगर थाने भेजा गया । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा 24 जून को असल अपराध कायम कर आरोपी की पतासाजी किया गया, आरोपी गिरफ्तारी के भय से लुक छिप रहा था । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा आरोपी की सूचना देने मुखबिर लगाकर सायबर सेल से आरोपी के मोबाइल डिटेल निकलवाए गए । बीते दिनों आरोपी के सुंदरनगर रायपुर में होने की जानकारी पर तत्काल टीआई चक्रधरनगर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर  पुलिस टीम तैयार कर रायपुर रवाना किया गया। जिनके द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया। जिसे आज पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है ।

You may also like