Home Chhattisgarh शासकीय उचित मूल्य दुकान से चावल चोरी करने वाले नाबालिग समेत 3 पकड़ाए

शासकीय उचित मूल्य दुकान से चावल चोरी करने वाले नाबालिग समेत 3 पकड़ाए

by Niraj Tiwari

       रायगढ़ । पुलिस चौकी खरसिया द्वारा वार्ड क्रमांक 3 खरसिया के उचित मूल्य दुकान से 15-16 जुलाई के दरमियानी रात चावल बोरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से एक विधि के साथ संघर्षरत बालक है । चोरी को लेकर पुलिस चौकी खरसिया में रामकिशन आदित्य द्वारा आवेदन देकर शासकीय उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर करीब 15 बोरी चावल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । 

जानकारी मिलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा अपने स्टाफ के साथ वार्ड क्रमांक 03 जाकर तस्दीक किये और आरोपियों के संबंध में स्थानीय मुखबीरों को सूचना देने लगाये । लगाये मुखबीरों द्वारा तलवापार वार्ड क्रमांक 3 में रखने वाले नरेश दास महंत, अजय सारथी को दुकान में चोरी करना बताया गया । तत्काल पुलिस टीम ने संदेहियों को हिरासत में लिया गया । आरोपियों द्वारा किशोर बालक के साथ मिलकर दुकान से 05 बोरी चावल की चोरी करना बताए । आरोपियों के मेमोरेंडम पर गवाहों के समक्ष 5 बोरी चावल की बरामदगी कर विधिवत जब्ती की गई है आरोपी नरेश दास महंत पिता प्रेम दास महंत उम्र 28 वर्ष निवासी तलवापार वार्ड क्रमांक 3 चौकी खरसिया , अजय सारथी पिता अग्निकुमार सारथी उम्र 40 साल निवासी तलवापार वार्ड क्रमांक 3 चौकी खरसिया और विधि के साथ संघर्षरत बालक को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर आज सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ खंडेकर, सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वी राज मोहंती, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्रिय, आरक्षक कीर्ति सिदार, मुकेश यादव और साविल चंद्रा की अहम भूमिका रही है ।

You may also like