Home Sarangarh-Bilaigarh दोस्त का घर बनाने में मदद करने की चोरी, दोनों दोस्त पहुंचे जेल

दोस्त का घर बनाने में मदद करने की चोरी, दोनों दोस्त पहुंचे जेल

by Niraj Tiwari

2 क्विंटल छड़ चोरी करने का मामला

पुलिस कप्तान सारंगढ़ -बिलाईगढ़ द्वारा जिले में अवैध शराब,चोरी,जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थ गाँजा कि बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व मे निर्देशित किया गया है l इसके साथ ही सभी मामलों में गंभीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। इसी कड़ी में घर की बाड़ी से लोहे की छड़ चोरी करने वाले 2 आरोपियों को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।

मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र पात्र निवासी ग्राम सांकरा थाना सरिया के द्वारा थाना उपस्थित आकर अपने बाड़ी मे रखें छड़ के चोरी हो जाने के संबंध मे आरोपी भागीरथी राणा एवं अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया।आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया मे धारा 379,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया l

जिसकी जानकारी अति.पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं एसडीओपी को देकर उनके कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरिया विजय गोपाल ने घटना मे संलिप्त आरोपी भगीरथी राणा को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि गाँव के आकाश गुप्ता के साथ दोस्ती था। जो घर बनाने के लिए पैसा नही था आकाश गुप्ता बोला कि पैसा नही है तब दोनों मिलकर गाँव के नरेंद्र पात्र के बाड़ी पर छड़ को दोनों मिलकर चोरी कर भागीरथी राणा के घर के छत मे रख दिए। जिसे आरोपियों का बयान पर गवाहों के समक्ष थाना लाया आरोपियों को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी विजय गोपाल, प्रआर अर्जुन सिँह पटेल, आरक्षक महादेव बंजारा, विमल किशोर जांगड़े कि सराहनीय भूमिका रही l




You may also like