Home Chhattisgarh शहर में गणेश विसर्जन के पूर्व किया गया भंडारा का आयोजन, सैकड़ों ने किया प्रसाद ग्रहण

शहर में गणेश विसर्जन के पूर्व किया गया भंडारा का आयोजन, सैकड़ों ने किया प्रसाद ग्रहण

by Niraj Tiwari

सत्यम शिवम सुंदरम कला समिति के आयोजन को आमजन ने सराहा

जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र सही जगह सामूहिक तौर पर गणेश प्रतिमा बैठक विधवा पूजा पाठ करने की परंपरा है जिसका निर्वहन जिलेवासी हमेशा करते आ रहे हैं। शहर के लगभग सभी 48 वार्डों में सामूहिक गणेश प्रतिमा बैठक पूजा अर्चना करने के बाद अब प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है।


गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन में विसर्जन स्थल का चयन किया है। बीते दिनों प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक नाबालिक की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए विसर्जन के लिए चयनित स्थान पर ही विसर्जन कराया जा रहा है। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार सत्यम शिवम सुंदरम कला समिति एवं अन्य समितियां द्वारा विसर्जन के एक दिन पूर्व भंडारा का आयोजन किया जाता है। जिसमें समिति अपनी क्षमता अनुसार भंडारा का आयोजन करती है। कहीं खिचड़ी का भोग लगाया जाता है तो कहीं पूरी, सब्जी, पुलाव, मीठा आदि की व्यवस्था की जाती है जिसमें काफी संख्या में शामिल होकर श्रद्धालु और भक्तगण प्रसाद ग्रहण करते हैं। सत्यम शिवम सुंदरम कला समिति बीते 20 वर्षों से लगातार गणेश पूजन समारोह का आयोजन करती आ रही है जिसे क्षेत्रीय लोगों द्वारा काफी सराहा जाता है इसमें क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी देते हैं। इसके अलावा कोतरा रोड, स्टेशन चौक, बावली कुंआ , चक्रधर नगर चौक, पंजरी प्लांट, छोटे अतरमुड़ा में भी भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जाता है।

You may also like