Home Raigarh बलवा मामले में फरार आरोपी आशीष ठाकुर उर्फ बडा बाबू गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

बलवा मामले में फरार आरोपी आशीष ठाकुर उर्फ बडा बाबू गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने रेल्वे कालोनी के पास बलवा मामले के फरार आरोपी आशीष ठाकुर उर्फ बडा बाबू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है । आरोपी आशीष ठाकुर उर्फ बडा बाबू अपने भाई विशाल ठाकुर और बहनों के साथ रेल्वे कालोनी बंगलापारा के जितेश सोनकर पिता धीरू सोनकर उम्र 22 वर्ष के साथ मारपीट किया था । बीते 16 मार्च 2023 को थाना कोतवाली में जितेश सोनकर द्वारा आरोपियों पर एक राय होकर घर अंदर घुसकर मारपीट और मोटर सायकल को तोड़ फोड़ करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता जितेश सोनकर बताया कि दिनांक 09.03.2023 को रात्रि करीब 09:30 बजे बेबी यादव और कुसुम ठाकुर घर के पास आए और पत्नी अंजली ध्रुव को गाली गलौच कर दरवाजा को ठोक रहे थे । हल्ला गुल्ला सुनकर बाहर निकला तो देखा राजू श्रीवास, बाबू ठाकुर विशाल ठाकुर बाहर में खड़े में बाहर निकला तो देखा वहां पर राजू श्रीवास, बाबू ठाकुर, विशाल ठाकुर बाहर में खडे थे। बाहर निकला तो वे गंदी गंदी गाली देकर मारपीट करना शुरू कर दिए । बीच बचाव करने मामा जीवन बोले और हितेश सोनकर भी बाहर निकले तो उनके साथ भी हाथ डंडा , हथियार से मारपीट करने लगे आरोपिया बेबी यादव, कुसुम ठाकुर, राजू श्रीवास, बाबू ठाकुर व विशाल ठाकुर पर धारा 147, 294, 506, 323 समेत धारा 452, 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी । घटना के बाद से लुक छिप रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे मुखबिर लगाकर रखे थे । 19 अप्रैल को मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास आरोपी विशाल ठाकुर को घूमते पकड़ा गया था। जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपी विशाल ठाकुर के बड़े भाई आशीष ठाकुर उर्फ बड़ा बाबु को रेल्वे कालोनी में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशन पर तत्काल थाने से प्रधान आरक्षक दिग्विजय वैष्णव और आरक्षक सुशील मिंज द्वारा रेल्वे कालोनी जाकर आरोपी आशीष ठाकुर उर्फ बडा बाबू उम्र 23 साल निवासी रेल्वे कालोनी थाना कोतवाली को दबिश देकर हिरासत में लिया गया। जिसे आज बलवा के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सरगर्मी से कोतवाली पुलिस लगी हुई है ।

You may also like