Home Chhattisgarh लोहे का धारदार कत्ता से डरा रहे 03 युवकों पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

लोहे का धारदार कत्ता से डरा रहे 03 युवकों पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

by Niraj Tiwari

चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने दिए निर्देश

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है। दिशा निर्देश के पालन करने सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए उनके गतिविधियों की सूचनाएं देने मुखबिर को सक्रिय कर दिए हैं। सूचना मिलने पर विधि अनुरूप कार्यवाही भी देखने को मिल रही है।
जानकारी के अनुसार बीते 24 सितंबर को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर को सूचना मिली कि बंजारी मंदिर पालीघाट आम रोड़ पर 3 युवक लोहे का धारदार कत्ता दिखाकर लोगों को डरा धमका रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने पालीघाट क्षेत्र में स्टाफ को भेजकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया । जहां स्टाफ द्वारा बंजारी मंदिर पालीघाट सड़क किनारे घेराबंदी कर सुरक्षा पूर्वक तीन युवक अशोक यादव ऊर्फ चिंटु उम्र 27 वर्ष निवासी मालीडीपा बोईरदादर चक्रधर नगर ,अजय डनसेना उम्र 23 साल निवासी हमीरपुर थाना तमनार और एक अन्य युवक को लोहे के धारदार कत्ता के साथ हिरासत में लिया । आरोपियों के कृत्य पर थाना तमनार में पृथक-पृथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।

You may also like