Home Raigarh असामाजिक तत्वों ने तिराहे पर खड़ा सूखा पेड़ आधा अधूरा काटा , कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

असामाजिक तत्वों ने तिराहे पर खड़ा सूखा पेड़ आधा अधूरा काटा , कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

by Niraj Tiwari

दक्षिण चक्रधर नगर अंबेडकर प्रतिमा के पास सालों पुराना सूखा पेड़ कुछ असामाजिक तत्वों ने लकड़ी जलाने के उद्देश्य से आधा अधूरा काटकर छोड़ दिया है जिससे हमेशा राहगीरों पर जान माल का खतरा बना रहता है स्थानीय लोग और नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

चक्रधर नगर रेलवे क्रॉसिंग से होकर डिग्री कॉलेज की ओर जाने वाले राहगीरों के ऊपर कभी भी सूखे पेड़ की बड़ी टहनी गिर सकती है। इस बात को लेकर वह दुकान लगाने वाले और ऑटो खड़ा करने वाले लोग काफी चिंतित हैं। नगर निगम के कर्मचारियों से कहे जाने के बाद ही अधूरे कटे हुए डगाल को और उस सूखे पेड़ को नहीं काटा जा रहा है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। पेड़ के सामने सड़क किनारे आधा दर्जन दुकानें और आधा दर्जन से अधिक ऑटो हमेशा खड़े रहते हैं जहां शहर से जामगांव महापल्ली जाने वाले राहगीर बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं। ऐसे में कभी भी तेज आंधी तूफान आने से वह सूखा पेड़ धराशाई हो सकता है। जिसकी चपेट में आने से किसी की भी जान जा सकती है। इस बात को गंभीरता से लेकर नगर निगम को जल्द से जल्द उस पेड़ को काटे जाने की आवश्यकता है।

You may also like