Home Chhattisgarh एआईजी ट्रैफिक ने रायपुर से रायगढ़ होकर सरगुजा मार्ग मे पड़ने वाले सभी ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण 

एआईजी ट्रैफिक ने रायपुर से रायगढ़ होकर सरगुजा मार्ग मे पड़ने वाले सभी ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण 

by Niraj Tiwari

छत्तीसगढ़ सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी द्वारा  सुधारात्मक उपायों के दिए निर्देश

     रायगढ़ । राज्य एवं जिला स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा उपायों की स्तिथि के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को जिला परिक्षेत्र में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं  ए आई जी ट्रैफिक संजय शर्मा द्वारा रायपुर से रायगढ़ होकर सरगुजा मार्ग मे पड़ने वाले सभी ब्लैक स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण कर किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के बारे में संबंधित विभागो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

ब्लैक स्पॉट में किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के अनुक्रम में निम्नानुसार सलाह दी गई। छाता मुड़ा चौक पर   चौक के चारों ओर मार्ग में रंबल स्ट्रिप ,ट्रैफिक काल्मिंग के उपाय। चौक के चारों रोड में 50 मीटर तक एवम विशेषकर चौराहे में अवैध पार्किंग के विरूद्ध सतत कार्यवाही कर निरुत्साहित किया जाना । विभिन्न मार्गो से आने जाने वाले यातायात के विधिवत सर्वे के आधार पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को सेट किया जाकर संचालित करना। वहीं उर्दना तिराहा पर  प्रकाश की व्यवस्था किया जाना। तिराहा में गड्ढों को भरकर चौड़ीकरण किया जाना साथ ही उक्त पॉइंट पर रोटरी का निर्माण कराया जाना।  तिराहा पॉइंट पर ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्राफिक कमिंग के उपाय किया जाना । समुचित रोड़ सेफ्टी साइनेज लगाया जाना। अध्यक्ष महोदय  दुर्घटनाजन्य सड़क खंडों का निरीक्षण करते हुए हमीरपुर तमनार मार्ग एवम धरमजयगढ़ मार्ग में पड़ने वाले दुर्घटनाजन्य स्थल सिसरिंगा घाट का निरीक्षण कर जिला सरगुजा के लिए रवाना हुए हैं।

 

You may also like