Home Jashpur पानी, नाली विवाद को लेकर पडोसी पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार

पानी, नाली विवाद को लेकर पडोसी पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । थाना लैलूंगा क्षेत्र स्थित ग्राम घटगांव में मंगलवार को सुबह गांव के बाबुलाल लकडा उम्र 40 वर्ष ने नाली विवाद को लेकर अपने पड़ोसी गोपाल टोप्पो उम्र 46 वर्ष पर धारदार कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर दिया । घटना समय मौजूद लोगों ने घायल गोपाल टोप्पो का सिविल अस्पताल लैलूंगा में भर्ती कराया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के निरंजन टोप्पो पिता धरमसाय टोप्पो उम्र 28 वर्ष ने मंगलवार को थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके चाचा गोपाल टोप्पो के मकान से लगा हुआ बाबूलाल लकड़ा का मकान है । गोपाल टोप्पो के घर आंगन का निस्तारी पानी बाबूलाल के घर सामने दरवाजा से जाता है। जिसे लेकर गोपाल और बाबूलाल में झगड़ा हुआ था और इसे लेकर बाबूलाल अपने पडोसी गोपाल टोप्पो से रंजिश रखता था। बीते 18 अप्रैल को बाबूलाल लकडा नाली विवाद को लेकर अपने घर से धारदार कुल्हाड़ी पकडकर निकला और पीछे से गोपाल टोप्पो को जान से मारने की नियत से गर्दन के पास प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया। उस समय गांव के कुछ लोगों ने दौड़कर बीच बचाव किया । घटना के संबंध में आरोपी बाबूलाल पर हत्या का प्रयास की धारा 307 का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी। लैलूंगा पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये तत्काल उसके गांव में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक एस.एस. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम और प्रधान आरक्षक रामरतन भगत की प्रमुख भूमिका रही है ।

You may also like