Home Chhattisgarh खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर श्री श्याम मंदिर में हुआ भव्य आयोजन 

खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर श्री श्याम मंदिर में हुआ भव्य आयोजन 

by Niraj Tiwari

आज तीसरे दिन संध्या कार्यक्रम में शामिल हो रहे प्रसिद्ध गायक

रायगढ़। श्री श्याम मंडल समिति द्वारा चार दिवसीय श्री श्याम बाबा महोत्सव का आयोजन किया गया है। पहले दिन निशान यात्रा और दूसरे दिन पाठ के बाद आज तीसरे दिन संध्या जागरण का कार्यक्रम श्याम बगीची परिसर में किया जा रहा है।

श्री श्याम बाबा मंडल समिति द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली के 11वें दिन श्री खाटू श्याम बाबा का जन्म दिवस मनाया जाता है। जिसको लेकर विगत 45 वर्षों से श्याम मंडल समिति पूरी भव्यता के साथ तैयारी कर खाटू बाबा का जन्मदिन मनाते हैं। इस वर्ष भी चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। श्याम मंडल समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष श्याम मंडल समिति खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन को पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाते हैं। गुरुवार की शाम रात्रि संध्या कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें नामचीन भजन गायक उपस्थित होकर खाटू श्याम बाबा का गुणगान करेंगे और भक्तिमय वातावरण क्षेत्र वासियों को मिलेगा।

अग्र समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगों में अब खाटू श्याम बाबा की श्रद्धा और भक्ति बढ़ती जा रही है। जिले में सभी चौक चौराहा और मोहल्लों से बाबा जी कि निशान यात्रा निकल जा रही है। जो श्याम मंदिर पहुंचकर समाप्त हो रही है। भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सभी भक्त बाबा जी के नाम से झूमते हुए मंदिर परिसर में देखे जा सकते हैं। प्रतिवर्ष इस तरह का माहौल श्याम बगीची परिसर में इन दिनों रहता है। खाटू श्री श्याम की महिमा अपार है मंदिर परिसर में उपस्थित भक्त जनों ने बताया कि खाटू बाबा स्वयं शीश दान करने वाले भगवान हैं। यहां जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से कुछ भी मांगता है उसकी इच्छा पूर्ति श्री श्याम जी करते हैं।

You may also like