रायगढ़। रायगढ़ जिला अस्पताल इन दिनों पोस्टमार्टम गृह बनकर रह गया है जहां प्रतिदिन आधा दर्जन पोस्टमार्टम होता है बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में मृत 6 लोगों का और अन्य हादसे मिलाकर कुल 9 लोगों का पोस्टमार्टम किया गया। सोमवार को सुबह अस्पताल खुलने के साथ ही मृतकों के परिजनों की लंबी कतार लग गई और शहरी क्षेत्र के चारों थानों से विवेचक मर्ग डायरी लेकर पहुंचने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को चार बड़ी घटनाएं हुई जिनमें सुबह करीब 11:00 बजे जंगल की ओर से लकड़ी काटकर आ रही 70 वर्षीय रुकमणी यादव पति तिहारू यादव निवासी भगवानपुर नीचे बस्ती को अज्ञात भारी वाहन ने वृंदावन कॉलोनी के सामने ठोकर मार दिया जिसे गंभीर हालत में पुलिस वाहन 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया था जहां इलाज के दौरान रुकमणी यादव की मौत हो गई।
दूसरा मामला जूटमिल चौकी क्षेत्र का है जहां शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम डूमरमुड़ा निवासी युवक प्रफुल्ल यादव पिता इंद्रजीत उम्र 35 वर्ष टाइल्स लगाने का काम करता था। रविवार की रात तकरीबन साढ़े 9 बजे वह अपने एक अन्य साथी के साथ एगरोल खाने चौक के ठेले में पहुंचा था। जहां गाड़ी खड़ी कर दोनों दोस्त एगरोल खाते हुए बात कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। वहीं उनकी मोटर सायकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो जाने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाइश देते मृतकों के परिजनों को सहयोग राशि के रूप में 25-25 हजार रुपये दिए जाने और जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
तीसरा मामला डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम टुंड्री के समीप घटित हुआ जहां ग्राम डूमरपाली निवासी यशवंत जयसवाल पिता नवधा प्रसाद जयसवाल उम्र 18 वर्ष 8 वर्षीय वेद प्रकाश जयसवाल सीता गीता शंकर जयसवाल के साथ गाड़ी में टुंड्री चौराहा पर बाल कटाने रविवार को सुबह 12 बजे गया था। बाल कटा कर दोनों जब वापस लौट रहे थे इस बीच सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 एफ 9040 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सामने से यशवंत की गाड़ी को ठोकर मार दिया। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी तेज थी कि घटना में यशवंत जयसवाल वेद प्रकाश जयसवाल और सामने वाले गाड़ी के चालक तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।। घायलों में से यशवंत और वेद प्रकाश जयसवाल को मेट्रो अस्पताल लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां दोपहर करीब 3 बजे यशवंत जयसवाल की मौत हो गई इलाजरत गंभीर रूप से घायल वेद प्रकाश जयसवाल को इलाज के लिए डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर किया लेकिन रास्ते में वेद प्रकाश जयसवाल की भी मौत हो गई। वहीं घटना में घायल तीसरे युवक की जिंदल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की बात पता चली है।
चौथा मामला पुसौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चिखली के समीप का है जहां रविवार की रात कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक रूपलाल पटेल पिता झास्केतन पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी राजीव नगर गली नंबर 1 ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद रात करीब 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल से अपने ग्रह ग्राम जतरी जा रहा था इस दौरान सामने से आ रही अज्ञात भारी वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए रूपलाल को अपनी चपेट में ले लिया जिस से सिर और पैर पर भारी वाहन का पहिया चढ़ने के कारण घटनास्थल पर ही रूपलाल पटेल की मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर पूरा रूपलाल पटेल को जानने वालों और जिला पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे और अन्य कोतवाली स्टाफ एकत्रित होकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा सभी स्टाफ ने सहयोग के रुप में 1-1 हजार रुपए एकत्रित करके दिया।