Home Raigarh ग्राम रेगडा में नदी किनारे 4 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा, मौके पर 30 बोरे महुआ पास का किया गया नष्टीकरण

ग्राम रेगडा में नदी किनारे 4 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा, मौके पर 30 बोरे महुआ पास का किया गया नष्टीकरण

by Niraj Tiwari

सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर महिलाओं ने किया था शासकीय शराब दुकान बंद करने की मांग

रायगढ़ । जिले में पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री, परिवहन पर सघन अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से देशी महुआ शराब बनाए जाने की सूचना पर थाना, चौकी प्रभारी द्वारा लगाये मुखबिरों से जानकारी लेकर कार्यवाही किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में बुधवार को दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम रेगड़ा के जंगल नदी किनारे कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से शराब भट्ठियों पर महुआ शराब तैयार किया जा रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल पेट्रोलिंग के आरक्षक अभय यादव, चुडामणी गुप्ता और चंद्र कुमार बंजारे के साथ ग्राम रेगड़ा पहुंचे । जहां चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान की घेराबंदी कर दबिश दिया गया। मौके से शराब बनाने वाले नदारद थे । पूरे क्षेत्र में टीआई चक्रधरनगर और स्टाफ द्वारा सर्चिंग किया गया, आसपास कोई व्यक्ति नहीं था । चक्रधरनगर टीआई और स्टाफ ने नदी किनारे बनाये गये 4 अवैध महुआ शराब भट्ठियों को तोड़कर मौके पर रखे हुए करीब 30 बोरा महुआ पास का नष्टीकरण कर शराब बनाने के पात्र को जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया। जिसके बाद टीआई प्रशांत राव अहेर द्वारा गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को अवैध शराब बनाने पर कड़ी कार्यवाही करने सचेत किया गया है । साथ ही टीआई चक्रधरनगर द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं गांव के प्रमुख व्यक्तियों को गांव में अवैध शराब एवं अन्य किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्यों की सूचना देने कहा गया है ।

You may also like