Home Chhattisgarh 121 व्यक्तियों को मिला उनका गुम मोबाइल, मोबाइल स्वामी बोले “विश्वास था, पुलिस ढूंढ लेगी मोबाइल”

121 व्यक्तियों को मिला उनका गुम मोबाइल, मोबाइल स्वामी बोले “विश्वास था, पुलिस ढूंढ लेगी मोबाइल”

by Niraj Tiwari

 सायबर सेल ने 121 मोबाइलों को 7 अलग-अलग राज्यों से किया रिकवर 

साइबर सेल रायगढ़ की गुम और चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस कर रिकवर करने की कार्यवाही नियमित जारी है । इस कार्यवाही में जिला रायगढ़ के साइबर सेल की कार्यवाही बेहद उम्दा रही है । वर्ष 2018 से साइबर सेल की टीम ने अब तक रिकॉर्ड 2000 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है । इन रिकवर किये गए गुम मोबाइलों का वर्तमान बाजार मूल्य करीब दो करोड रुपए से अधिक है । 

     गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल रिकवर के क्रम में पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के निर्देशन व सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल व उनकी टीम द्वारा विगत 2 माह में 121 मोबाइलों को रिकवर किया गया है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 18 लाख रुपए है।  जिसे सायबर सेल द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार से कोरियर के माध्यम से मंगवाये गए हैं । 

चोरी या गुम हुए मोबाइल के उपयोग करने वालों को साइबर सेल द्वारा कानूनी कार्यवाही की जानकारी देकर साइबर सेल रायगढ़ कोरियर करने बताया गया । रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, के महंगे सेट भी है । ज्ञात हो कि इस वर्ष राखी त्यौहार  के समय साइबर सेल की टीम द्वारा 203 मोबाइलों को उनके मालिक को सौंपा था । आज कंट्रोल रूम में पुलिस कप्तान सदानंद कुमार, साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा, प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा रिकवर किए गए 121 मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए । मोबाइल प्राप्त करते समय मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आए।  उन्होंने रायगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया और बताये कि उन्हें विश्वास था कि उनका गुम मोबाइल पुलिस जरूर ढूंढ निकालेगी। 

You may also like