Home Chhattisgarh देवांगन समाज ने दिया वित्तीय बजट हेतु बिंदुवार सुझाव

देवांगन समाज ने दिया वित्तीय बजट हेतु बिंदुवार सुझाव

by raigarhmanoj@gmail.com

शहर के विकास की रूपरेखा में उसका विजन 40 साल बाद का होना चाहिए-गोपीनाथ मेहर’
रायगढ़। नगर निगम रायगढ़ शहर सरकार द्वारा वित्तीय बजट हेतु शहर के चहुमुखी विकास के लिये सर्वहारा वर्ग से सुझाव मांगा गया जिस पर देवांगन समाज ने अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष संजय देवांगन के माध्यम से तथ्यपूर्ण बिंदुओं से सुझाव प्रस्तुत किया है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों नगर निगम महापौर जानकी काट्जू ने 2023 24 के बजट में शहर विकास हेतु सर्वहारा वर्ग से सुझाव मांगा जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर के जागरूक देवांगन समाज ने पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष संजय देवांगन के माध्यम से तथ्यपूर्ण बिंदु द्वारा सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि जो शहर के विकास की रूपरेखा 2023 2024 के लिये बन रही है उसका विजन 50 साल बाद का होना चाहिए।
 शहर के चहुमुखी विकास हेतु उसका इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होना आवश्यक है जैसे चैड़ी सड़कें शीघ्र आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था,शहर के अंदर की सड़कों का चैड़ीकरण होना चाहिए कोई भी जुलूस या कार्यक्रम शहर में होता है तो भगदड़ मच जाती है ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाता है जो कि नहीं होना चाहिए,भविष्य में लोगों की आय बढ़ेगी शहर की जनसंख्या बढ़ेगी गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी अतः जगह-जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग व्यवस्था होना चाहिए जैसे बड़े शहरों में होती है हर 1 किलोमीटर के दायरे में सुलभ शौचालय होने चाहिए,शहर के सभी दिशाओं में पार्क होने चाहिए वर्तमान में कमला नेहरू पार्क में अत्यधिक भीड़ के कारण वहां पर लोगों को परेशानी होती है, शहर के दर्शनीय स्थलों तक सिटी बस की सुविधा होनी चाहिए रामरझरना हो ,बंजारी मंदिर हो, या बाबा धाम हो ,या फिर केलो डैम,चारों दिशाओं में सब्जी मार्केट व्यवस्था हो,शहर को प्रदूषण मुक्त कराने बनाने हेतु इलेक्ट्रिक ऑटो को ज्यादा लाइसेंस देने चाहिए,रायगढ़ स्टेडियम के अतिरिक्त शहर में स्विमिंग पूल जिम एवं योग हेतु हाल तथा साफ सफाई की व्यवस्था उच्च स्तरीय होनि चाहिए।

You may also like