इलाज के दौरान युवती की मौत, आरोपी जेल दाखिल
रायगढ़ । थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर आवास मेडिकल कॉलेज के पास किराए के मकान में रहने वाली युवती की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में बीते 8 मार्च को इलाज दौरान संदिग्ध मौत हो गई थी । थाना सरकण्डा, बिलासपुर से मर्ग डायरी अग्रिम जांच के लिए थाना चक्रधरनगर को प्राप्त हुआ । जांच में मृतिका के परिजनों से कथन लिया गया। जिसमें परिजन बताए कि युवती को अविवाहित बताकर उसके साथ रिलेशनशिप में रहने वाले दानिश खान उर्फ समीर हसन पिता जमाल खान उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरा नगर द्वारा युवती को गर्भपात के लिए असुरक्षित तरीके से दवाई गई जिसके सेवन से युवती की तबीयत बिगड़ी और ईलाज दौरान उसकी असमय मौत हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार जांच में आरोपी दानिश खान उर्फ समीर हसन द्वारा जानबूझकर गर्भपात के लिए अज्ञात दवा खिलाने से ईलाज दौरान युवती की मृत्यु होना पाए जाने से थाना चक्रधरनगर में मंगलवार को आरोपी पर गैर इरादतन हत्या धारा 304 ए का अपराध पंजीबद्ध किया गया । मामला संवेदनशील होने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय द्वारा मामले की डायरी अपने हाथ जांच विवेचना के लिए लिया गया । अनुसंधानकर्ता अधिकारी सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, उपनिरीक्षक जीपी बंजारे एवं हमराह स्टाफ द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया । जांच में मृतिका एवं आरोपी के कॉल रिकॉर्ड व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य की जब्ती कर आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी करते हुए रिमांड पर भेजा गया। जहां आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी को जिला जेल दाखिल किया गया है ।