Home Raipur यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, रायगढ़ इकाई का एकदिवसीय हड़ताल, बैंकिंग कार्य रहा ठप

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, रायगढ़ इकाई का एकदिवसीय हड़ताल, बैंकिंग कार्य रहा ठप

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स रायगढ़ इकाई के आह्वान पर मंगलवार को जिले के सभी बैंकों में एकदिवसीय कामबंद हड़ताल रही। इस दौरान रायगढ़ स्टेट बैंक की मुख्य शाखा केवड़ा बाड़ी सहित अन्य बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पूर्ण रूप से कामकाज बंद रखा। 

हड़ताल के चलते बैंकिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा और शाखाओं में ताले लटके नजर आए। हड़ताल के संबंध में जानकारी देते हुए बैंक कर्मचारियों ने बताया कि इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन की सहमति और सिफारिश के अनुसार 5 दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मार्च 2024 में ही मिल चुकी है। इसके बावजूद वित्त मंत्रालय द्वारा अब तक इसे लागू नहीं किया गया है, जबकि यह बैंक कर्मचारियों का जायज अधिकार है। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से लंबित इस मांग के साथ-साथ अन्य आवश्यक मांगों को लेकर भी यह हड़ताल की गई है। बैंकों के बंद रहने से दूर-दराज से आए ग्रामीण हितग्राहियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा। कई लोग आवश्यक बैंकिंग कार्य के लिए शाखाओं में पहुंचे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। हालांकि बैंक अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल से पहले ही ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं को सुचारू रखने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए थे तथा सभी एटीएम में पर्याप्त नकदी डाली गई थी, ताकि आम जनता को कम से कम परेशानी हो। हड़ताल के दौरान बैंक कर्मचारियों ने बैंक परिसर के सामने प्रदर्शन किया और वित्त मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो वे पूर्व की भांति लंबे समय तक आंदोलन और हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे। 

You may also like