रायगढ़। बुधवार को प्रतिवर्ष की भांति शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में उनकी ही स्मृति में वार्ड विजेता कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उन्नयन सेवा समिति और मिनी स्टेडियम के खिलाड़ियों के बीच खेला गया जिसमें उन्नयन सेवा समिति विजयी रही।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष दीनानाथ देवांगन ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा पदाधिकारी विकास केडिया , विशिष्ट अतिथि डब्बू अग्रवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष निरीक्षक प्रशांत राव अहेर की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम आयोजन समिति के अध्यक्ष दीनानाथ देवांगन, उपाध्यक्ष नीरज तिवारी ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा पर आयोजन समिति व अतिथियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। दीप प्रज्वलन पश्चात बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विकास केडिया ने आयोजन समिति द्वारा कराए जा रहे प्रतिवर्ष वार्ड विजेता कप की सराहना करते हुए कहा कि शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की स्मृति में यह आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाता है। जिससे नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों के खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
इस तरह का आयोजन हमेशा होता रहना चाहिए, जिससे लोगों की खेल के प्रति रुचि बनी रहे। इसी कड़ी में कार्यक्रम अध्यक्ष निरीक्षक प्रशांत राव अहेर ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि क्रिकेट बहुत बेहतर खेल है। क्रिकेट क्रिकेट खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और लोगों से आपसी सामंजस्य बनता है। विशिष्ट अतिथि डब्बू अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए खेल में हार -जीत सामान्य प्रक्रिया है। इसके बाद मैदान के भीतर अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शहीद परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण करने के बाद टॉस की प्रक्रिया पूरी की गई। कार्यक्रम के अंत में पंजीरी प्लांट युवा संघ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। टॉस जीतकर उन्नयन सेवा समिति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 117 रन बनाकर मिनी स्टेडियम के खिलाड़ियों के सामने 118 रन का विशाल स्कोर रखा। जिसका पीछा करने उतरी मिनी स्टेडियम की टीम 6 विकेट खोकर मात्र 98 रन बना पाई। इस सद्भावना मैच में उन्नयन सेवा समिति की ओर से 70 रन बनाकर नाबाद खेलने वाले अमित भोई को मैन ऑफ द मैच घोषित कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
सदस्यों ने किया स्वागत और भव्य कराने की ली शपथ
इस आयोजन में पंजीरी प्लांट युवा संघ के अध्यक्ष दीनानाथ देवांगन, उपाध्यक्ष नीरज तिवारी, सचिव अक्षय कुलदीप सह सचिव देवेश तालुकदार एवं सदस्य सुजीत महतो, दीप सिंह, सूरज पटेल, जितेशु राठौर, देवाशु राठौर, संतोष डनसेना, अंशु पाणिग्रही, पांचू, डब्लू डनसेना, लड्डू हलवाई, परमेश्वर वैष्णव, मोनू सिंह, राम साहू, विपीन राय, देव साहू, राम साहू, लक्ष्मण साहू, शैलेन्द्र साहू, उमा इनसेना अनुप ठाकुर, बंटी राजपूत, बिरजू नागराज, कुलदीप, अमृत साहू समेत पचासों की संख्या में पंजरी प्लांट युवा संघ के सदस्य उपस्थित रहे।