पहली बार 4 वर्ष की कथक नृत्यांगना 1 सितंबर को देगी प्रस्तुति
रायगढ़ । देश भर में जिले की सबसे बडी सांस्कृतिक पहचान चक्रधर समारोह में इस बार कथक नृत्य की दुनिया में एक नए सितारे का उदय होने जा रहा है। मात्र 4 वर्ष की आयु में मासूम ऋत्वी अग्रवाल कथक नृत्यांगना के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस समारोह में ऋत्वी की यह पहली प्रस्तुति होगी,जिसमें वह अपने कथक नृत्य कौशल का कौतूहल जगाएंगी।यद्यपि इससे पहले ऋत्वी देश के बडे टैलेंट हंट प्रोग्राम में अपनी विविध प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर खूब शोहरत बटोरी है। जिस आत्मविश्वास और समर्पण से ऋत्वी ने विभिन्न मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी है,उसने सभी का मन मोह लिया है। चक्रधर समारोह के मंच पर ऋत्वी का कार्यक्रम 1 सितंबर को है।

मासूम ऋत्वी ने इतनी कम उम्र में ही कथक नृत्य में महारत हासिल कर ली है और अब वह चक्रधर समारोह जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रही है।शहर में ओपी जिंदल स्कूल की छात्रा ऋत्वी, गुरु तब्बू परवीन से अभी कत्थक की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।अपने कदमों पर चलते ही नृत्य में रूचि रखने वाली इस 4 वर्षीय नृत्यांगना ने इससे पहले कलावत 2024,नाद मंजरी 2025, नटरंग 2025,एल कलासंगम 2024,कौशल महोत्सव 2024, नाट्य नर्तन 2024 जैसे बड़े मंचों (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)पर नृत्य प्रस्तुत किया है। साथ ही आगामी दिसम्बर में डांसिंग हिंदुस्तानी टीवी राउंड ग्वालियर में भी कु.ऋत्वी अपने नृत्य कौशल का प्रोग्राम देंगी जिसमे भारत के कई शहरों के प्रतिभाशाली बाल कलाकार बतौर प्रतिस्पर्धी शामिल होंगें।1सितंबर को ऋत्वी की प्रस्तुति चक्रधर समारोह की गरिमा को और बढ़ा देगी,जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर और पहचान के लिए प्रसिद्ध है। 4 वर्षीय बाल नृत्यांगना ऋत्वी जिले के बडे उद्योग समूह एन आर इस्पात के संस्थापक व प्रखर समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल की प्रपौत्री,राजेश अग्रवाल की सुपौत्री एवं एन आर इस्पात के डॉयरेक्टर संजय अग्रवाल के भतीजे अंकित और श्रीमती चाहत की सुपुत्री है। जिसकी प्रस्तुति को लेकर समस्त एन आर परिवार उत्साहित है। उनका कहना है कि चक्रधर समारोह रायगढ़ की सांस्कृतिक पहचान है,जो नृत्य,संगीत और लोक नृत्य कला से जुड़ी हुई है। इस समारोह में देश भर के विख्यात कलाकार अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। ऋत्वी की कथक नृत्य शैली दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी और ऋत्वी अपनी प्रस्तुति से निश्चित रूप से दर्शकों को आकर्षित कर अपनी प्रतिभा का यादगार प्रदर्शन करेगी।