Home Raigarh निधन

निधन

by Niraj Tiwari

रायगढ़ — जिले के वरिष्ठ पत्रकार व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री हरेराम तिवारी के बड़े भाई घनश्याम तिवारी ( सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी ) का 20 मई को हृदयाघात से निधन हो गया। 70 वर्षीय श्री तिवारी सीने मे तकलीफ के बाद दिल्ली के अस्पताल मे इलाजरत थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से पूरे परिवार मे सन्नाटा पसर गया है। वे तीन पुत्रों समेत भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गये हैं। दिवंगत का अंतिम संस्कार 21 मई को गृहग्राम प्रयागराज मे स्वजनों की मौजूदगी मे किया जाएगा।
ऊं शांति । 🙏

You may also like