पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में शुरू किया गया नहर निर्माण कार्य
रायगढ़। केलो परियोजना के तहत बनने वाले नहर की का निर्माण कार्य सोमवार को भारी विरोध के बीच शुरू किया गया। सोमवार की सुबह ग्राम नेतनागर में भारी संख्या में न पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई थी, वहीं काफी संख्या में प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा था। पुलिस व प्रशासन की टीम को देखकर किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, लेकिन अंततः वहां तैनात पुलिस बल ने किसानों को पकड़ पकड़ कर गिरफ्तार किया और केआईटी कॉलेज ले आई। प्रदर्शन कर रहे करीब 41 से अधिक किसानों पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि बीते करीब 15 दिनों से नेतनागर में किसानों द्वारा केलो परियोजना के तहत बनाए जा रहे नहर के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। पूर्व में नहर निर्माण को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी। जिसके बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए इस निर्माण कार्य में 12 माह जलापूर्ति की मांग को लेकर जल अधिकारी जनयात्रा भी निकाली थी। इसके साथ ही बीते दिनों उन्होंने कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर उचित व सकारात्मक कदम उठाने की मांग की थी।
इसके अलावा किसानों द्वारा उनकी दिया। मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होने की दशा में प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे को भी लेने से इनकार कर दिया गया है। इन सब के बीच सोमवार की सुबह भारी संख्या में पुलिस बल ग्राम नेतनागर में तैनात किया गया। वहीं प्रशासनिक दल भी इस दौरान मौजूद था। अहम बात यह है कि सोमवार को पहुंचे प्रशासनिक दल में करीब आधा दर्जन की संख्या में बुलडोजर भी थे। ऐसे में किसानों को यह अंदाजा लग गया कि प्रशासनिक अमला यहां नहर का काम पूरा करने पहुंचा हुआ है। जिस पर किसानों ने मौके पर पहुंचकर फिर से अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कई किसानों बुलडोजर के आगे व पीछे बैठ कर धरना देने लगे, वहीं कई किसान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते नजर आए। किन्तु जब बात नहीं बनी तो ऐसी स्थिति में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच किसानों को एक एक कर पुलिस जवानों ने को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बुलडोजर के सामने से उठाकर एनएच में खड़ी की गई बस में डालने लगे। जो किसान नहीं मान रहे थे उन्हें दोनों हाथ व पैर पकड़कर बस में बैठाया गया।
अवरोध पर कार्रवाई गगन शर्मा
सोमवार को प्रशासनिक व पुलिस बल नेवनागर गांव पहुंचा, जहां किसानों ने काम शुरू नहीं करने दिया। किंतु अंततः उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अस्थायी तौर पर केआईटी परिसर में रखा गया है। नहर का काम करीब 60 फीसदी से हो चुका है। सोमवार की देर शाम तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।