छत्तीसगढ़ उड़ीसा के बार्डर रेंगालपाली में हुई आमसभा
रायगढ़। राहुल गांधी 25 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे जहां उनका स्वागत उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य के बॉर्डर पर स्थित ग्राम रेंगाल पाली में किया गया। इस दौरान उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उद्देश्य को उपस्थित लोगों के बीच स्पष्ट किया। राहुल गांधी के स्वागत में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ में प्रवेश के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। राहुल गांधी के सभास्थल पहुंचते ही कांग्रेस जनों ने गुलाब का पुष्प देकर स्वागत किया। मंच पर राहुल गांधी को पुष्प माला पहनाकर सभी मंचस्थ कांग्रेस जनों ने स्वागत किया। जिसके पश्चात मंच संचालन कर रहे खरसिया विधायक उमेश पटेल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के लुभावने वादों में आ गई लेकिन अब जनता जनार्दन समझ गई है कि भाजपा सरकार झूठ और जनता को छलने वाली सरकार है जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलने वाला है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक 4000 किलोमीटर तक चल कर हिंसा के खिलाफ पहले आवाज उठाई थी। अब जनता के मांग पर दूसरे पाट में 14 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा से पूरे देश को नई ताकत उर्जा मिलेगा। भाजपा पार्टी ने श्री राम और आस्था के नाम को मुद्दा बना दिया। एक एक मुद्दों को लेकर राहुल गांधी जी जनता के बीच जा रहे हैं।
भाजपा पार्टी का नारा काम न धाम जय श्री राम : शरद पटनायक
शरद पटनायक उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तीन दिन में राहुल गांधी ने पूरा उड़ीसा का दौरा लगा कर मैसेज दिया कि भाजपा सरकार लोगों को प्रलोभन देकर छल रही है। गांधी परिवार के राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीता कर लाना है। भाजपा पार्टी के लिए उन्होंने कहा कि काम न धाम जय श्री राम कहकर भाजपा अपना उल्लू सीधा कर रही है। आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी शक्ति कांग्रेस की शक्ति है। आने वाले पीढ़ी नौजवानों को लेकर राहुल गांधी इस बार सरकार बना रहे हैं।
भाजपा के 2 प्वाइंट अन्याय बढ़ाओ नफरत और हिंसा फैलाओ : राहुल गांधी
अपने उद्बोधन में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता , जिला के प्रभारी और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आम जनता के लिए मणिपुर से 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करके हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने आगे कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। भाजपा हिंसा का बाजार खोले हम अहिंसा की दुकान चलाएंगे। कांग्रेस शासन में दलित, आदिवासी और महिलाओं के साथ अन्याय, नफरत और हिंसा नहीं फैलाई जा सकती। भाजपा का 2 प्वाइंट प्रोग्राम, अन्याय बढ़ाओ नफरत और हिंसा फैलाओ। अन्याय का अलग अलग तरीका है जैसे आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। समाजिक अन्याय है। राहुल गांधी ने उड़ीसा के प्रेस कांफ्रेंस का भी जिक्र किया। दलित, पिछड़े और आदिवासी समुदाय के कितने धनाढ्य लोग हैं। 50-55 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग ,15 प्रतिशत दलित और 8 प्रतिशत आदिवासी हैं। ना किसी अस्पताल, स्कूल, ब्यूरोक्रेसी के मालिक हैं। 200 कापरेट्स में कोई भी दलित, आदिवासी नहीं है। 73 प्रतिशत में गरीब जनरल कास्ट के लोग भी शामिल हैं। अनिल अंबानी की कंपनी में कोई भी गरीब आदिवासी, दलित और सामान्य वर्ग से नहीं है। जिस दिन मैंने जाति जनगणना की बात कही तब मोदी जी ने कहा देश में 2 जाति है अमीर और गरीब। मोदी जी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे। गुजरात के मोद जात के है वर्ष 2000 में गुजरात के भाजपा सरकार ने घांची जाति को ओबीसी घोषित किया था। इस देश में अलग अलग जाति की कई जात हैं। किसानों, महिलाओं, श्रमिकों के लिए न्याय दिलाने के उद्देश्य से इस यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा गया है।सभा के अंत में आभार प्रदर्शन चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा द्वारा किया गया।
पूर्व विधायक प्रकाश के साथ पुलिस की हुई बहस
स्टेज पर जाने वाले सूची की विसंगति को लेकर झूम झपटी तक का माहौल देखा गया। रायगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के साथ मंच पर जाने वालों को रोका गया। जिस बात को लेकर पुलिस कर्मी के साथ धक्का मुक्की की नौबत आ गई फिर प्रकाश नायक प्रवेश द्वार पर जमीन पर बैठ गए। इतना ही नहीं 200 किलोमीटर दूर सरगुजा क्षेत्र से आए जिला पंचायत अध्यक्ष और रायगढ लोकसभा प्रभारी मधुर सिंह जी को भी मंच पर जाने से पुलिसवालों ने रोक दिया जिस बात को लेकर काफी माहौल गर्मा गया ।