सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर भोजपुरी समाज के लोगों ने उठाया लुत्फ
रायगढ़। शनिवार की शाम छाता मुंडा चौक स्थित दुबे ढाबा में भोजपुरी समाज द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह लिट्टी चोखा के साथ मनाया गया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भोजपुरी समाज के लोग एक स्थान पर एकत्रित होकर एक दूसरे से मुलाकात किए। इसके पश्चात प्रमुख व्यंजन लिट्टी चोखा का भरपूर आनंद सभी ने उठाया।
भोजपुरी समाज के लोग पूरे देश में स्थापित हैं कोई भी राज्य हो यह इस समाज के लोग वहां अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। समाज के लोग एकजुट होकर एक दूसरे के साथ मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह नौकरी हो या रोजगार सभी में शामिल हैं। समय-समय पर समाज के लोगों द्वारा एकत्रित होकर एकता का परिचय देते हुए एक दूसरे के दुख सुख में काम आने के लिए तत्पर रहते हैं। भोजपुरी समाज एकरस होकर सामाजिक समरसता लाने का काम करता है। लंबे समय से रायगढ़ में भोजपुरी समाज के लोग रह रहे हैं और रायगढ़ के विकास में समाज के लोगों का अहम योगदान है। ऐसे सामाजिक आयोजन में एकत्रित होकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाती है और नवाचार किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान पवन ओझा ने बताया कि किस तरह से समाज के सभी लोग एकजुट होकर सामाजिक विकास और देश को आगे बढ़ाने में अपनी कैसी भूमिका निभा सकते हैं इन विषयों पर चर्चा की गई है। पिछले 4-5 सालों से लगातार नए वर्ष के उपलक्ष्य पर इस तरह का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी भोजपुरी समाज के भाई एकत्रित होकर मुलाकात करते हैं। समाज के लोग जब एकजुट होकर कहीं एकत्रित होते हैं तो माहौल अपनी आप ही हर्षोल्लास का बन जाता है।
आयोजन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार हरेराम तिवारी ने बताया कि वर्षों पहले भोजपुरी समाज कि जिले में नींव रखी गई थी। जिसका श्रेय प्रमोद कुमार सिंह को जाता है और वह आज हम सभी के बीच उपस्थित हैं। भोजपुरी समाज यूपी बिहार का सबसे बड़ा संगठित समाज है। भोजपुरी समाज के लोग जहां भी हैं वहां का विकास बहुत तेजी से होता है क्योंकि भोजपुरी समाज के लोग पूरी ऊर्जा के साथ पूरी तत्परता के साथ अपनी जवाबदारी को निभाते हैं चाहे वह परिवार की जवाबदारी हो या फिर देश को आगे बढ़ाने में उनकी भागीदारी की जिम्मेदारी हो।