रायगढ़ । कार्यालय पुलिस अधीक्षक में पुलिस कप्तान सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हॉकी और एथलेटिक में विजयी होकर स्वर्ण और रजत पदक के साथ रायगढ़ लौटे खिलाड़ी पुलिसकर्मियों को पुष्पगुच्छ और मैडल पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही उन्हें माह सितंबर में होने वाले ऑल इंडिया गेम्स के लिए शुभकामनाएं भी दी है ।
छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2023 में पुलिस रेंज और छ.सु.बल की टीमों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन रायपुर में हुआ। जिसमें बिलासपुर रेंज की हॉकी टीम में जिला पुलिस बल रायगढ़ के 7 खिलाड़ी शामिल थे। इस हॉकी टीम का कैप्टन रोशन एक्का आरक्षक थाना चक्रधरनगर, वाइस कैप्टन विनोद लकड़ा थाना कोतवाली के साथ टीम में प्रधान आरक्षक अनूप तिग्गा चौकी रैरूमाखुर्द, आरक्षक एलियस केरकेट्टा थाना लैलूंगा, जेरोम खलखो डीसीबी, सत्यवान लकड़ा थाना भूपदेवपुर, अरविंद लकड़ा थाना लैलूंगा के साथ रेंज के अन्य जिलों के पुलिसकर्मी शामिल थे ।
बिलासपुर रेंज की हॉकी टीम ने प्रतियोगिता में बस्तर रेंज, सरगुजा रेंज, दुर्ग छ.सु .बल के साथ मैच खेल कर फाइनल में मध्य रायपुर छ.सु .बल बल पर 4-1 से विजयी रही । हॉकी खिलाड़ी आरक्षक विनोद लकड़ा मिड फील्डर और आरक्षक रोशन एक्का सेंटर फॉरवर्ड पोजीशन से खेलते हैं। प्रतियोगिता में इनका शानदार प्रदर्शन रहा। दोनों खिलाड़ियों का सितंबर 2023 में ऑल इंडिया पुलिस मीट गेम्स में छत्तीसगढ़ पुलिस की हॉकी टीम में चयन किया गया है।
एथलेटिक्स में अचिंत ने फिर हासिल किया रजत
जिला पुलिस रायगढ़ में पदस्थ एथलेटिक्स का नेशनल खिलाड़ी आरक्षक अचिन्त गबेल थाना अजाक प्रतियोगिता के 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया । जिले का होनहार खिलाड़ी अचिन्त गबेल राष्ट्रीय खेलों में 6 स्वर्ण, 3 रजत और 3 बार कांस्य पदक प्राप्त कर चुका है । अचिन्त गबेल का भी ऑल इंडिया पुलिस मीट गेम्स में 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ सिलेक्शन हुआ है । सम्मान कार्यक्रम दौरान कार्यालय के मुख्य लिपिक श्री जे.पी. चेलकर और समस्त स्टाफ ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये बधाई और ऑल इंडिया गेम्स के लिए शुभकामनाएं दिया है ।