देश के अमर शहीदों को नमन कर उनके परिजनों को किया गया सम्मानित
रायगढ़। शहर के किशोरी मोहन त्रिपाठी गर्ल्स कॉलेज में बीते गुरुवार को मेर माटी मेरा देश के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के शहीद परिवारों को बुलाकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य के सी कछुआहा समेत अन्य कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे। इस आयोजन में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता और दैनिक बयार अखबार के संपादक श्री सुभाष त्रिपाठी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। जिन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि मेरा माटी मेरा देश आयोजन जो उच्च स्तर पर प्रारंभ किया गया है वह सराहनीय है।
इसमें देश के प्रति शहादत और बलिदान देने वाले अमर शहीदों के विषय में आज की युवा पीढ़ी को जानकारी दी जा रही है। जिससे युवा वर्ग प्रेरित होकर देश हित में कार्य कर सके। इसके साथ ही देश के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों के परिवार को सम्मानित करके उन्हें गौरवान्वित किया जा रहा है। जिससे उन्हें एहसास रहे की वह ऐसे गौरवशाली बेटे के माता-पिता और पत्नी हैं। जिन पर पूरा देश गर्व कर रहा है। चर्चा के दौरान छठवीं वाहिनी पुलिस बल के डीएसपी कुंज राम चौहान ने बताया कि नक्सली मुठभेड़ में शहीद राघव राम ओझा के बेटे शिवम ओझा, शहीद वीर सिंह श्रीवास की धर्मपत्नी रमा श्रीवास और सुरसाय भगत की पत्नी मानमति भगत को इस आयोजन में सम्मानित किया जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रीति देवांगन सहायक असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स ने बताया कि हमारे जिले के शहीदों का नमन- वंदन, अभिनंदन करके युवा पीढ़ी को शहीदों के मूल्य को समझने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान युवा वर्ग प्रतिज्ञा लेकर देश को मिली आजादी को हमेशा बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हो। जिसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है