प्रकाश नायक की जीत की संभावना टटोल रहे अनुभवी राजनेता
रायगढ़। जिले समेत प्रदेश भर मे विधानसभा चुनाव की मतगणना खत्म होने के बाद से ही इस बार ऊंट किस करवट बैठैगा , इस पर मंथन शुरु हो गया है। इसी कडी मे जिला कांग्रेस भवन में भी सियासी रणनीतिकारों की मौजूदगी से गहमागहमी बढ़ी है। गुरुवार को कांग्रेस भवन मे वरिष्ठ राजनेता व पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला के साथ नगर की सियासत के माहिर रणनीतिकार व निगम सभापति जयंत ठेंठवार,कद्दावर नेता दीपक पाण्डेय व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता हरेराम तिवारी,संतोष बहीदार के अलावा कुछ अन्य नेताओं ने कांग्रेस के पक्ष मे विजय की संभावनाओं पर गहन मंथन किया।
नगर निगम क्षेत्र मे कुल 79395 वोट पड़े हैं और वर्तमान मे नगर सरकार की कुर्सी पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं सर्वाधिक पार्षद भी कांग्रेस के हैं। ऐसे मे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मे वोट प्रतिशत बढ़ना स्वाभाविक माना जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन हितैषी योजनाओं से ग्रामीण अंचल के अलावा शहरी आबादी भी लाभान्वित हुई है। सरकार की योजना कांग्रेस के सत्ता वापसी का एक बड़ा और मजबूत आधार भी है। इसके अलावा नगर विधायक प्रकाश नायक की स्वच्छ व सक्रिय छवि भी मतदाताओं के बीच लोकप्रिय रही है। साथ ही चुनाव के दौरान संगठन मे कहीं भी अंतर्कलह या भीतरघात जैसी संभावना नजर नहीं आई। इन सभी तथ्यों को मिलाकर कुल वोटों के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश के दोबारा नायक बनने की तमाम संभावनाओं को टटोलने की कोशिश करते हुए देर शाम तक वरिष्ठ नेताओं ने वोटों का गुणा भाग लगाया। जिसके मुताबिक इस बार भी रायगढ़ के जन का मन व मत दोनो कांग्रेस के साथ होने के निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक इस आपसी गणना के बाद प्रकाश नायक की विजय की संभावना बढ़ गई है।