रायगढ़। शहर में सूने मकानों को निशाना बनाकर नकबजनी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए करीब 5 लाख 16 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार रामभांठा जवाहर नगर निवासी आशा भगत ने दिसंबर माह में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को वह घर में ताला लगाकर जशपुर गई थीं। वापस लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, अंदर के दरवाजे का कुंदा और आलमारियों के ताले टूटे थे। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, स्मार्ट वॉच और एयरफोन चोरी हो चुके थे, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये थी। मामले की जांच के दौरान थाना कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड, टूटा ताला और कुंदा जब्त किया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में संदिग्धों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने आशा भगत के मकान तथा उसी परिसर में किरायेदार अनिल कुजूर के घर में चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, नेकलेस, कान की बालियां, चांदी के पायल, बिछिया सहित कुल 5,16,248 रुपए कीमत के जेवरात बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में विजय लकड़ा , अविनाश बरेठ और नवजोत सिंह उर्फ गगनदीप निवासी जवाहर नगर शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।