Home Chhattisgarh नेशनल हाईवे 49 के चोर लुटेरे पहुंचे जेल, कोतरा रोड पुलिस की कार्रवाई

नेशनल हाईवे 49 के चोर लुटेरे पहुंचे जेल, कोतरा रोड पुलिस की कार्रवाई

by Niraj Tiwari

रायगढ़।  नेशनल हाईवे 49 पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कोतरा रोड पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की मोबाइल, डिजीटल घड़ी, नकदी रुपए और घटना में प्रयुक्त आरोपियों की बाइक जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में जेल भेज दिया है। 

          बीते दिनों कोतरारोड़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बनहर निवासी 25 वर्षीय कन्हैया खड़िया रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रायगढ़ के मोबाइल शॉप में काम करता है। प्रतिदिन की तरह 02 जुलाई की रात ड्यूटी के बाद रायगढ़ से अपने मोटर सायकल पर घर बनहर जा रहा था कि रात्रि करीब 10:30 बजे नेशनल हाईवे 49 में गेजामुडा चौक के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर हैंडल में अपने बैग को लटका कर कुछ दूरी पर शौच कर रहा था। उसी समय दो लड़के मोटरसाइकिल में आकर रुके फिर वहां से चले गए। कन्हैया खड़िया वापस मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा उसके मोटरसाइकिल पर रखा बैग नहीं था। बैग के अंदर मोबाइल, घड़ी, पर्स, टिफिन, रेनकोट नगदी रकम 7000 रुपए को वही दो अज्ञात युवक चोरी कर ले गए जिस पर थाना कोतरारोड़ में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।

मामले की गम्भीरता को समझते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा तत्काल टीम गठित कर थाना से रवाना किया गया। घटना स्थल ग्राम गेजामुडा चौक एनएच रोड होने से टीम गेजामुडा चौक पहुंची जहा चौक में स्थित दुकानदारों से एवं दुकानों में लगे सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की गई। जिसमे मुखबिर से सूचना मिली कि घटना दिनांक समय को राजीवनगर थाना जूटमिल निवासी योगेश चौहान उर्फ गोलू एवं चन्द्रकांत बंजारे जो गेजामुडा चौक स्थित पान दुकान में खड़े थे जो मुखबिर भी वहीं मौजूद था और जो देखा कि दोनों व्यक्ति अपना मुंह बांधकर एक मोटर सायकल के पास खड़े हुए एवं उस मोटर सायकल से बैग लेकर जोरापाली की ओर गये थे। निशानदेही पर मुखबिर एवं गवाहों को साथ लेकर आरोपियों की पता तलाश हेतु उनके निवास स्थान पर दबिश दिया गया जो नहीं मिले पुनः मुखबिरों से नामजद आरोपियों का पता तलाश की गई जो जोरापाली चौक में खड़ा होना बताने पर पुलिस टीम एवं गवाहों के साथ जोरापाली चौक पहुंचे जो मुखबिर द्वारा पहचानने पर उक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।  पूछताछ में अपना नाम योगेश चौहान पिता प्रदीप चौहान उम्र 26 वर्ष एवं चन्द्रकांत बंजारे पिता धनीराम बंजारे उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी राजीवनगर थाना जूटमिल जिला दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर वे बताए कि हाईवे में मोटर सायकल पर राहगीरों से लूटपाट, चोरी के इरादे से रात में घूमा करते है और मौका देखकर चोरी, लूट को अंजाम देते हैं। उन्होंने 2 जुलाई की रात एक युवक के मोटरसाइकिल के हैडल पर टंगा बैग बोरी कर भागना स्वीकार किया है।

You may also like