रायगढ़ । पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महोदवा व डीएसपी निकिता तिवारी के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा ग्राम कुसमुरा में “जनचेतना शिविर” लाकर ग्रामीणों की शिकायतों के निराकरण के साथ उन्हें अपराधों की जानकारी देकर जागरूक करने का कार्य किया गया ।
जनचेतना शिविर में थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम और महिला संबधी अपराधों से बचाव एवं सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी देकर उनसे चर्चा किया गया । थाना प्रभारी द्वारा रहवासियों को बताया गया कि किन-किन माध्यमों से साइबर क्राइम की घटनाएं हो सकती हैं । ऐसे में उन्हें निजी व बैंक खातों की जानकारी, ओटीपी शेयर करने से मना किया गया तथा सड़क दुर्घटना से बचने यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश दी गई है । महिला संबंधी अपराध – दहेज उत्पीड़न, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, अनैतिक व्यापार, पास्को एक्ट पर चर्चा कर इसी घटनाओं को छुपाने के बजाये पुलिस सहायता लेकर दोषियों को सजा दिलाने महिलाओं को प्ररित किया गया । साथ ही उन्हें महिला हेल्पलाइन व चाइल्ड नंबर भी नोट कराए गए । इस जनचेतना शिविर में गांव के काफी संख्या में महिलाएं, गणमान्य लोगों के साथ बच्चे एवं थाना कोतरारोड़ का स्टाफ उपस्थित रहे ।