सुरक्षा गार्ड प्रभारी प्रकाश बंसल समेत अन्य सुरक्षा गार्ड रहे मौजूद
रायगढ़। मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में मरीज के परिजनों से जप्त किए गए मादक पदार्थों का नष्टीकरण बुधवार की देर शाम अस्पताल गेट के सामने किया गया। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड हेड श्री बंसल अपने अन्य सहयोगी सुरक्षा गार्डों के साथ उपस्थित रहे। जिनके द्वारा मादक पदार्थ को आग लगाकर नष्ट किया गया। इसके बाद उसे उठाकर बाहर फेंका गया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर सुरक्षा गार्डों द्वारा मरीज के परिजनों की जांच करने के बाद ही उन्हें अस्पताल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। जिनके पास भी मादक पदार्थ गुटका, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट,पान, गुड़ाखू और अन्य कोई सामग्री मिलती है जिससे अस्पताल परिक्षेत्र प्रदूषित हो सके उसे बाहर ही रोक लिया जाता है। अस्पताल परिसर में मादक पदार्थों के लिए जाने से मरीज के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन लगातार अस्पताल में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच करने में लगा है। सुरक्षा गार्ड प्रभारी श्री बंसल ने बताया कि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों को समझाइश दी जा रही है कि अस्पताल परिसर स्वच्छ रखने से ही वह भी स्वच्छ रहेंगे और जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जा सकेंगे। इसके अलावा अन्य मरीजों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा और यह आम जनता की संपत्ति हमेशा स्वच्छ और सुंदर रहेगी। गुटका, पान तंबाकू खाने वाले लोग स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव डालते हैं। इसलिए नशा से दूर रहने की समझाइए भी अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को दी जा रही है।