सारंगढ़। सारंगढ़ विधायक पति और प्रतिनिधि गनपत जांगड़े अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शामिल होने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। सभी को पता है कि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के साथ साथ गनपत जांगड़े सक्रिय रहकर क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे है और सभी के सुख दुख कार्यक्रम में शामिल हो रहे है।
इसी कड़ी में ग्राम सिलियारी के ऐसराम साहू के सुपुत्र तुलसी साहू के शादी लग्न, ग्राम सण्डा बरमकेला के समय लाल मिरी के सुपुत्र कैलाश के शादी आशीर्वाद समारोह, ग्राम पेंवरा बरमकेला के श्रीमती पुष्पा धरमसिंह नायक के सुपुत्र आकाश नायक के शादी आशीर्वाद समारोह , ग्राम नूनपानी बरमकेला के डिलेस्वर साव के सुपुत्र लीलांबर के शादी आशीर्वाद समारोह में शामिल होकर वर–वधु को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश के लिए आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना किए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने चर्चा के दौरान कहा की सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत वर्तमान में लगातार शादी, षष्ठी, नाम यज्ञ, दशगात्र कार्यक्रम में विधायक जी एवं वह शामिल हो रहे हैं। हमारा प्रयास रहता है कि विधायक के व्यस्तता के बीच वह सभी के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हो सकें। अधिक कार्यक्रम होने पर सभी जगह हम दोनों अलग अलग शामिल होकर सभी के सुख दुख में शामिल होते है। सारंगढ़ कि प्रिय जनता की आशीर्वाद ही उनकी पूंजी है।