रायगढ़ । जिला पुलिस बल रायगढ़ में कार्यरत जिले के 2 पुलिसकर्मी 31 जुलाई को अपनी अधिवार्षिकी 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर जिला पुलिस बल से सेवानिवृत्त हुए । सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक प्रभु दान कुजूर और आरक्षक शोभनाथ राम बेहद कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी रहे। पुलिस कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वस्थ एवं दीर्घायु की शुभकामनाएं दी गई । प्रधान आरक्षक प्रभुदान कुजूर लंबे समय से पुलिस कार्यालय के वेतन शाखा में कार्यरत थे। उनका व्यक्तित्व आत्मीय व मिलनसार होने पर उनके रिटायरमेंट पर साथी स्टाफ काफी भावुक थे । सभी ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। प्रभुदान कुजूर मूलत: जिला कांसाबेल जशपुर के रहने वाले हैं जो वर्तमान में ढ़िमरापुर रायगढ़ में अपने परिवार समेत निवासरत है । वहीं शोभनाथ राम अपने दो लड़की व एक पुत्र के साथ ग्राम गोरखा में निवासरत हैं । दोनों अविभाजित मध्यप्रदेश के जिला भोपाल और ग्वालियर में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर रायगढ़ स्थानांतरण में आकर करीब 39-40 वर्ष की सेवा पुलिस विभाग में दिए ।