रायगढ़। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने सोमवार को रायगढ़ नगर निगम सभाकक्ष में पहली बार पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपनी आगामी योजनाओं को साझा किया। आयुक्त ने शहर की स्वच्छता को अपनी प्रमुख प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने उपस्थित पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति और सड़क निर्माण के कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। शहरवासियों को इन बुनियादी सुविधाओं में सुधार का पूरा भरोसा दिलाया। इसके साथ ही, उन्होंने निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए भी एक्शन प्लान का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी की वित्तीय समस्याओं को पब्लिक डोमेन के माध्यम से हल किया जाएगा और निगम द्वारा पारदर्शिता से कार्य किए जाएंगे।
मुख्य बाजारों की सफाई और अव्यवस्था को सुधारने के बारे में बात करते हुए आयुक्त ने कहा कि बाजारों को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए सुविधाजनक माहौल तैयार हो सके। आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों, रैन बसेरों और कबाड़ की बढ़ती समस्या पर भी चिंता जताई। उन्होंने ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ मिलकर इस क्षेत्र को व्यवस्थित करने का वादा किया। इसके अलावा, सिटी बसों के संचालन को लेकर जल्द ही एक जांच की जाएगी, ताकि नागरिकों को बेहतर सेवा मिल सके। नवपदस्थ निगम आयुक्त ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि रायगढ़ में जीवनस्तर को सुधारने और विकास को गति देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।