रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा क्षेत्र में बीएस प्लांट के मेन गेट के सामने सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है। मृतक की उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है तथा शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं।

पुलिस के अनुसार मृतक का हुलिया इस प्रकार है। सिर के बाल काले हैं, शरीर पर गहरी चोट के निशान हैं। युवक ने गले में रुद्राक्ष की माला पहन रखी थी। बदन पर सफेद जींस, हल्के नीले रंग की जैकेट और पैरों में काले मोजे के साथ सफेद जूते थे। मृतक के शरीर पर कई गोदने भी हैं, जिनमें छाती के बाईं ओर भाले बाबा का टैटू, दाहिने हाथ की हथेली के ऊपर स्टार और तलवार, कलाई में कड़ा व “मां” का गोदना बना हुआ है। कलाई पर पूजा का धागा भी बंधा है। पुलिस अज्ञात मृतक के वारिसानों की तलाश कर रही है। किसी को भी यदि युवक के संबंध में जानकारी हो तो थाना सिटी कोतवाली को सूचित करने की अपील की गई है।