मृतिका के परिजनों को न्याय और 1 करोड़ का मुआवजा दिलाने भाजपा करेगी आंदोलन
रायगढ़। चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर आवास मेडिकल कॉलेज के पास किराए के मकान में रहने वाली युवती की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 8 मार्च को इलाज दौरान संदिग्ध मौत हुई थी । थाना सरकण्डा, बिलासपुर से मर्ग डायरी अग्रिम जांच के लिये थाना चक्रधरनगर को प्राप्त हुआ । उक्त मामले में जांच के दौरान हो रही लेटलतीफी को लेकर विपक्षी दल भाजपा द्वारा बुधवार को मारवाड़ी धर्मशाला में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मृतिका के परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही गई। उक्त पत्र वार्ता में भाजपा सांसद श्रीमती गोमती साय, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व आइएएस ओ पी चौधरी , भाजपा महामंत्री गुरपाल भल्ला, महिला प्रकोष्ठ शीला तिवारी, शोभा शर्मा, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, आशीष ताम्रकार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
जिला भाजपा कार्यालय को छोड़कर मारवाड़ी धर्मशाला में पत्र वार्ता रखने के संबंध में पूछे गए सवाल पर जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारी श्री जामवाल जी का कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में होने के कारण पत्रवार्ता यहां की गई। इस दौरान जहां सांसद श्रीमती गोमती सहाय ने मृतिका के परिजनों के पक्ष में हुंकार भरी। वहीं उन्होंने स्वयं को प्रदेश एवं जिला स्तर के कार्यक्रम से अलग रखने के मामले में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि रायगढ़ में आयोजित कई कार्यक्रम में सांसद को नहीं बुलाया जाना 20 लाख जनता के सम्मान को दरकिनार करना है। इस ओछी मानसिकता के साथ कांग्रेस काम कर रही है। सभा में उपस्थित पूर्व कलेक्टर वह भाजपा के नेता ओपी चौधरी ने कहा कि जिस तरह से पीड़ित परिवार को पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह पार्टी के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वर्तमान सरकार से एसआईटी गठन करके जांच करवाने की मांग करते हैं। इसके साथ ही रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक , मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतिका राखी चौहान के परिवार को जिस तरह की क्षति हुई है उसके लिए उन्हें एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए और आरोपी दानिश खान को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तब उस स्थिति में भाजपा सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को विवश होगी।
मृतिका के भाई राजेश चौहान पिता अमर चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी दरोगा पारा ने बताया कि उसकी छोटी बहन राखी चौहान 2019 से अपने परिवार को छोड़कर दानिश खान निवासी इंदिरा नगर के साथ रह रही थी। शुरुआत में दानिश खान ने उसकी बहन को बताया कि वह शादीशुदा नहीं है लेकिन कुछ दिन साथ रहने के बाद जब राखी चौहान गर्भवती हो गई तब उसे पता चला कि दानिश की पहले से शादी हो चुकी है लेकिन लोक लाज के भय से उसने यह बात सभी से छुपा कर रखी। इस बीच राखी चौहान जब गर्भवती हो गई थी तब दानिश ने उसे बच्चा गिराने की दवा खिला दी। जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई ऐसी स्थिति में राखी चौहान ने अपने घर वालों को फोन करके उनसे मदद की गुहार लगाई थी इस बीच स्थिति काफी बिगड़ने पर राखी चौहान को बिलासपुर ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से पीड़िता ने वीडियो बनाकर अपनी दयनीय दशा को अपने परिवार वालों से बताया। जब तक परिवार वाले कुछ कर पाते तब तक पीड़िता की मौत हो गई। मार्च माह में घटना होने के बाद से पीड़िता के परिवार वाले लगातार बिलासपुर अस्पताल और थाना का चक्कर लगाते रहे इस बीच उन्हें बताया गया कि घटना की फाइल उनके नजदीकी थाना क्षेत्र रायगढ़ जिला भेजी जाएगी जहां मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। करीब डेढ़ माह पहले मामला जांच के लिए चक्रधर नगर थाना पहुंच गया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उसने परेशान होकर भाजपा के लोगों का सहयोग लिया तब कहीं जाकर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।