पीड़िता सर्वधर्म महिला कल्याण समिति के साथ जनचौपाल में पहुंची कलेक्टोरेट
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नगरपालिका परिषद् खरसिया में पदस्थ प्लेसमेंट कर्मचारी मंजू सारथी ने बीते 29 अगस्त को उसके साथ घटित मारपीट, एवं जातिगत गाली गलौज के संबंध में रिपोर्ट लिखे जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने की शिकायत पुलिस कप्तान और कलेक्टर से की है।
सोमवार को पीड़िता मंजू सारथी सर्वधर्म महिला कल्याण समिति अध्यक्ष पंकज लता यादव और अन्य सदस्यों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पीड़िता के द्वारा बताया गया कि वह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स नगर पालिका परिषद खरसिया में प्लेसमेंट कर्मचारी है। जो ठाकुर दिया में व्यायाम शाला की देखरेख व शुल्क रसीद काटने का कार्य करती है। बीते 29 अगस्त को सौरभ तिवारी एवं अमन शर्मा द्वारा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में शुल्क मांगे जाने पर भड़क गए और महिला कर्मचारी से जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिए ।
घटना के बाद पीड़िता अपने सहयोगी तुषार चौहान के साथ खरसिया चौकी गई। जहां पीड़िता से लिखित आवेदन लेकर उसे पावती नहीं दिया गया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। सुबह से शाम तक उन्हें खरसिया चौकी में बैठक परेशान किया गया। जिसकी शिकायत बीते 31अगस्त को पीड़िता के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देने के बाद अनुसुचित जाति थाना में भी दी गई। जिला मुख्यालय से फोन जाने के बाद चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज तो कर लिया लेकिन 25 सितंबर तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिस कारण आरोपियों का मनोबल और बढ़ गया है। उनके द्वारा आए दिन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आकर पीड़िता को नीचा दिखाया जा रहा है। जिस बात से परेशान होकर पीड़िता ने सोमवार को जन चौपाल में पहुंचकर इस बात की शिकायत लिखित में कलेक्टर से की है। जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ कराए जाने का आश्वासन कलेक्टर कार्यालय से दिया गया है।