रायगढ़। एनएसयूआई रायगढ़ के कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा बजा कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। एनएसयूआई कार्यक्रताओं ने आरोप लगाया है कि रायगढ़ जिले में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी चरम पर है। आरोप है की प्राइवेट स्कूलों के द्वारा अपने चहेते बुक डिपो से किताब पुस्तक एवम अन्य सामग्रियां खरीदने के बच्चों एवम पलकों को कहा जाता है जो कि गलत है।
पालकों की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए एनएसयूआई ने इस मामले को लेकर शिक्षा अधिकारी को पूर्व में ज्ञापन सौंपा था लेकिन कार्यवाही नहीं होने के कारण आज कार्यालय का घेराव किया गया है। नायब तहसीलदार हर नंदन बंजारे ने ज्ञापन लेने के बाद इस विषय में कार्यवाही करने की बात कही है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी के कारण पालकों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है स्कूल प्रबंधन खुद को और दुकान संचालक को लाभ दिलाने के उद्देश्य से पलकों पर उसी दुकान से सामग्री खरीदारी का दबाव बनाते हैं।
दुकानदार पालकों से मनमानी कीमत वसूलते हैं जबकि दूसरी दुकानों में उस किताब और ड्रेस की कीमत काफी कम होती है। वहीं गौरव साहू ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां सभी को समानता का अधिकार है इस तरह से स्कूल प्रबंधन एक-एक दुकान चयन कर लेगा तो बाकी दुकानदारों का क्या होगा इसलिए उनकी मांग है कि हर स्कूल की किताबें प्रत्येक दुकानों में उपलब्ध हूं किसी भी स्कूल के ड्रेस और किताब पर किसी एक दुकानदार का अधिकार न हो। नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लेते हुए बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से इस विषय में चर्चा की है जल्द ही सभी निजी स्कूल संचालकों को नोटिस भेजा जाएगा और उन्हें कड़ाई से समझाइए दी जाएगी की किसी एक दुकान को लाभ पहुंचाने का काम बंद कर दें।