ज्ञापन सौंप कर पर्यावरण अधिकारी से जनसुनवाई निरस्त करने रखी मांग
रायगढ़। नेशनल फ्रंट आफ इंडिया ट्रेड यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल पटनायक ने पर्यावरणीय जनसुनवाई की प्रक्रिया में रोक लगाने के लिए पर्यावरण अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान उन्होंने जिले में प्रस्तावित ओम श्री रुपेश स्टील प्राइवेट लिमिटेड चिराई पानी की अवैधानिक पर्यावरण जनसुनवाई जो की 16 फरवरी को होनी है उसे निरस्त करने की मांग की।
सौंपे गए लिखित ज्ञापन में राहुल पटनायक ने बताया कि प्रस्तावित ओम श्री रूपेश स्टील प्रा.लि. चिराईपानी की पर्यावरणीय जनसुनवाई भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की अधिसूचना दिनांक 14.09.2006 के प्रावधानों के विपरित है। कम्पनी से निकलने वाली जहरीली धुवें से वायु प्रदूषण के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। जिससे आमजनों को विभिन्न प्रकार की बिमारियाँ हो रही हैं तथा वन्य जीवों एवं पेड़-पौधों को इससे क्षति पहुंचेगा। चूंकि वन भूमि अतिक्रमण एवं इमारती पेड़ों की कटाई कर कंपनी अपना फायदा शासन की भूमि पर अवैध कब्जा कर कम्पनी अपने विस्तार को बढ़ाना चाहती है। स्थानीय युवाओं को उनके योग्यतानुसार नौकरी देने का वादा कर नौकरी से भी वंचित कर दिया। इस सभी कारणों को देखते हुए पर्यावरणीय जनसुनवाई होने से प्रभावित ग्राम देलारी, गदगाव, लाखा, सराईपाली, तुमीडीह, गेरवानी, भुईकुरें और सामारूमा समेत अन्य गांव चपेट में आयेंगे। सार्वजनिक उपकर्म, जलस्रोत प्रदूषण के चपेट में आयेंगे। इन सभी को देखते हुए जनसुनवाई को निरस्त करें।