रायगढ़। ग्राम लोहरसिंह के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनियमितता और सही मापदंडों के पालन में विफलता को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा को दिया गया, जिसमें ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ मुरारी नायक से मई माह में आरटीआई के माध्यम से मांगी गई जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि आज तक उन्हें कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने इस जानकारी को शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने तीन स्वीकृत सड़कों के निर्माण को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने सड़क के संबंध में जानकारी मांगी और ज्ञापन में कहा गया कि इन सड़कों पर कुछ स्थानों पर पुलिया का निर्माण किया जाना है, जिससे किसानों को भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने सड़क के दोनों किनारों पर नाली निर्माण की मांग की, ताकि जल निकासी की उचित व्यवस्था हो सके और किसानों को नुकसान से बचाया जा सके। ग्रामीणों ने ठेकेदार केजरीवाल द्वारा किए जा रहे कार्यों में अनियमितताओं को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने विभाग से इस मामले में जांच कराए जाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपील की। उनका कहना था कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो इससे भविष्य में और भी बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ग्रामीणों ने इस ज्ञापन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्यवाही की उम्मीद जताई।
नरेंद्र नायक शिकायतकर्ता
समीर बड़ा डिप्टी कलेक्टर