एकजुट होकर महिलाओं ने किया कोतवाली थाना का घेराव
रायगढ़। महापौर के वार्ड में वार्ड में लंबे समय से खुलेआम अवैध शराब, नशीली टेबलेट और इंजेक्शन की बिक्री हो रही है। शिकायत के बाद भी कोतवाली पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। अवैध शराब बिक्री पर नपेंगे थानेदार जैसे एसपी के कड़े निर्देश के बाद गुरुवार को आक्रोशित महिलाओं ने कोतवाली का घेराव कर दिया।
दर्जनों की संख्या में कोतवाली पहुंची वार्ड क्रमांक 4 जगतपुर की महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले में तीन-चार घरों में लंबे समय से खुलेआम महुआ व शराब भट्टी का शराब अवैध रूप से बेचा जा रहा है। जिसके कारण मोहल्ले में कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। रात के समय नशे में धुत्त बाहरी युवा यहां गाली-गलौज व झगड़ा करते रहते हैं। जिससे महिलाओं, युवतियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह 4 बजे से ही कबाड़ी बिनने वाले शराबी यहां शराब खरीद कर पीने के लिए एकत्रित हो जाते हैं। वहीं शराब सड़क पर बाइक खड़ी कर तमाशा करते हैं, जिन्हें मना करने पर उल्टे बहसबाजी करने लगते हैं। महिलाओं ने बताया कि उक्त जमावड़ा सांई हेरीटेज कालोनी के सामने मोहल्ला में जाने वाली सड़क से अंदर चौक में लोगों घरों तक रहता है। सुबह से आधी रात तक शराबी यहां जमकर उत्पात मचाते हैं, किसी के मना करने पर देख लेने की धमकी देते हैं। मोहल्ले में बाहरी व अनजान लड़कों के आने-जाने से अनहोनी की आशंका बनी रहती है। फटे साइलेंसर वाले बाइक भी इस मोहल्ले में धड़ल्ले से दौड़ते रहते है। जिससे मोहल्लेवासियों का जीना मुहाल हो गया है। आरोपियों के सामने कोतवाली पुलिस भी नतमस्तक है। रामभाठा मैदान के अलावा ढांगरडीपा, बावलीकुआं, जैसे आसपास के क्षेत्र हैं जहां हर दिन खुलेआम शराब, गांजा की खुलेआम बिक्री हो रही है।
महिलाओं ने बताया कि इस मोहल्ले की एक महिला खुलेआम नशीली टेबलेट व इंजेक्शन बेचती है। जिससे उसके घर बाहरी लड़कों का जमावड़ा रहता है। इसके वजह से मोहल्ले के लड़के व बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं। विरोध करने पर महिला व उसके बेटी फंसाने की धमकी देती है। 17 दिसंबर की रात उक्त महिला के घर के बाहर काफी बवाल हुआ। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिला ने नशेड़ी लड़कों को अपने घर में छिपा लिया। पुलिस द्वारा काफी कोशिश करने पर भी महिला ने दरवाजा नहीं खोला। तब कोतवाली पुलिस ने मोहल्लेवासियों के सामने आश्वासन दिया कि दूसरे दिन मामले को निपटाया जाएगा, इसके बाद वहां पुलिस पहुंची ही नहीं। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त महिला के घर एक महिला पुलिसकर्मी का गुपचुप तरीके से आना जाना है। जिस महिला पर अवैध मादक पदार्थ बेचने का आरोप लगा है बताया जा रहा है कि उसका पति घर घोड़ा थाना में पदस्थ है जिससे पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है।