Home Chhattisgarh भीषण गर्मी को देखते हुए 1 जुलाई से खुले प्रदेश की सभी स्कूल – विजेंद्र चौहान

भीषण गर्मी को देखते हुए 1 जुलाई से खुले प्रदेश की सभी स्कूल – विजेंद्र चौहान

by Niraj Tiwari

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की मां,संवेदनशील सरकार का परिचय देने का किया गुजारिश

रायगढ़। जिले में इन दिनों नवतपा के बाद भी भीषण गर्मी से हर वर्ग हाहाकार है। गर्मी से लोग बेहाल है । मौसम विज्ञानियों ने भी आगामी हफ्ते तक लू चलने की चेतावनी जारी किए है।इन सभी के बीच स्कूल भी 18 जून से खुलना शासन ने तय किया है।  ऐसे में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े संघठन के छ. ग. सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयुक्त सचिव विजेंद्र चौहान ने इस आदेश को निरस्त कर 1 जुलाई से खोले जाने का गुजारिश किया है।

दरअसल नवतपा के बाद भी प्रदेश मे पड़ रहे भीषण गर्मी,लू, गर्म हवाएं के चलते डीहाइड्रेशन की शिकायत बढ़ गई है। सुबह 9 बजे के बाद घरों से निकलना दुभर हो रहा है। बच्चे बड़े अधिकांश वर्ग इसकी चपेट में आकर बीमार हो रहे है निजी व सरकारी अस्पताल में ओपीडी संख्या भी बढ़ रही है। इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के समस्त शालाओं को 1 जुलाई से खुले इस पर अपना मांग शासन प्रशासन के सामने रखा है, इसके अलावा  प्रदेश मे चल रहे एफ एन एल ट्रेनिंग को भी जुलाई के पहले सप्ताह मे करने को कहा है। सहायक शिक्षक फेडरेशन ने प्रदेश में शासन  18 जून से समस्त स्कूलो को खोलता है तो इस मौसम को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ने का संभावना जताए रहे है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने  1 जुलाई से स्कूल को खोले जाने का गुजारिश की है। और सरकार से उक्त मौसम के मद्देनजर संवेदनशीलता का परिचय देने की मांग किए है। वहीं एफ एल एन  प्रशिक्षक संचालित है उसको जुलाई के प्रथम सप्ताह मे कराए कराए जाने की बात कही है। ताकि शिक्षकों के स्वास्थ्य पर भी किसी प्रकार का प्रभाव न पड़े।

You may also like