Home Raipur रायगढ़ के आसमान पर छाएगी गुजरात की पतंगबाजीजेसीआई के काईट फेस्टिवल में फन,इंटरटेनमेंट और रोमांच का संगम

रायगढ़ के आसमान पर छाएगी गुजरात की पतंगबाजीजेसीआई के काईट फेस्टिवल में फन,इंटरटेनमेंट और रोमांच का संगम

by Niraj Tiwari

रायगढ़। विगत डेढ़ दशक से साल के आरंभ में पतंगबाजी का बड़ा आयोजन इस बार 10 जनवरी को शहर के मिनी शहीद विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है।सामाजिक संस्था जेसीआई के द्वारा आयोजित दो दिवसीय काईट फेस्टिवल में इस बार बच्चों के लिए मुहावरा ,जलेबी रेस और चम्मच दौड़ जैसे तीन दर्जन से ज्यादा मजेदार और दिमागी चक्कर वाली खेल प्रतियोगिताएं रखी गई हैं तो म्युजिकल हौजी तथा माइंड रीडिंग इस आयोजन के खास आकर्षण हैं।


जेसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष जेसी गुलशन अग्रवाल,सचिव वेदांग़ बेरीवाल,सचिन अग्रवाल,संयोजक विकास अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल, नितेश अग्रवाल व मीडिया प्रभारी सुमन दत्ता सहित जेसी पास्ट प्रेसिडेंट की टीम ने शुक्रवार शाम प्रेस वार्ता कर कार्यक्रमों की जानकारी दी।10 जनवरी शनिवार से आरंभ दो दिवसीय काईट फेस्टिवल का सबसे मुख्य आकर्षण पतंगबाजी ही होगी जिसके लिए गुजरात से पतंगबाजी मे माहिर खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया गया है।ये कलाकार ना केवल रायगढ़ के आकाश पर गुजरात की पतंग लहराएगें बल्कि काईट फेस्टिवल में शामिल बच्चों और युवाओं को पतंग उड़ाना भी सिखाएगें।जेसीआई के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार काईट फेस्टिवल के लिए मिनी स्टेडियम में अनुमति मिलने से पतंग मेले के लिए ज्यादा स्थान उपलब्ध होगा।इसका लाभ वाणिज्य और व्यापार के प्रचार -प्रसार से लेकर खेल और खान पान के विस्तार मे भी मिलेगा।आयोजन के दौरान दोनों दिन महिलाओं व बालिकाओं से जुड़े स्पेशल इवेंट होंगें।जेसीआई की टीम ने काईट फेस्टिवल में सुरक्षा व सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। प्रतिवर्ष मकर संक्राति पर पतंगबाजी की परंपरा को नया और आकर्षक स्वरूप देने में जुटे जेसीआई रायगढ़ ने सभी नगरवासियों को इस काईट फेस्टिवल में शामिल होकर स्वस्थ मनोरंजन का आनंद लेने का अनुरोध किया है।

You may also like