रायगढ़। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर में खेल भावना और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम इलेवन और महापौर एकादश के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मुकाबला उत्साहपूर्ण माहौल में खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ हिस्सा लिया।

मैच में टॉस जीतकर महापौर एकादश ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से महताब ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए, जबकि राहुल ने 50 रनों की सधी हुई पारी खेली। इसके अलावा रिषी ने 36 रन और स्वयं नगर निगम आयुक्त ने 20 रनों का योगदान देकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। महापौर एकादश की ओर से अक्षय, बबुआ और नारायण पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल किए।

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महापौर एकादश की शुरुआत संघर्षपूर्ण रही। हालांकि अक्षय ने 20 रन और नारायण पटेल ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को संभालने का प्रयास किया। महापौर जीवर्धन चौहान ने बिना किसी बाउंड्री के 6 रन बनाए, लेकिन वे नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद पार्षद आनंद भगत, आशीष ताम्रकार, बबुआ और राजू टोप्पो भी लगातार विकेट गंवाते चले गए। पूरी टीम अंतिम ओवरों तक मात्र 97 रन ही बना सकी और नगर निगम इलेवन ने यह मुकाबला 75 रनों से जीत लिया।

इस सद्भावना मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगर निगम के कर्मचारी महताब को बेस्ट बल्लेबाज और सूरज सारथी को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान महापौर जीवर्धन चौहान ने अपने उद्बोधन में खेल भावना के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं सभापति डिग्री लाल साहू ने जीवन में खेलों की भूमिका को रेखांकित किया। अंत में नगर निगम आयुक्त ने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिमाह इस प्रकार के आपसी मैच आयोजित करने की बात कही।