Home Chhattisgarh भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व राखी के लिये सजा बाजार

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व राखी के लिये सजा बाजार

by Niraj Tiwari

भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाएगा। राखी के इस त्यौहार को लेकर शहर में राखियों की दुकान से बाजार रोशन हो चुका है। भाई-बहन के इस पर्व को मनाने लोग सुबह से शाम तक जमकर खरीदारी कर रहे है। शहर के हर चौक-चौराहों में सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की भीड़ देखी जा रही है।

सोमवार 19 अगस्त को भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन बनाया जाएगा। रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर बाजार में लोगों की भारी भीड़ है। रेडिमेड, कपड़े की दुकान, श्रृंगार, जूता-चप्पल, कॉसमेटिक, ज्वेलर्स, परफ्यूम सहित अन्य दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ज्यादातर दुकानों में महिलाओं व युवतियों की भीड़ पहुंच रही है। पर्व को लेकर बच्चों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। बच्चें भी अपने परिजनों के साथ खरीददारी करने बाजार व मॉल में पहुंच रहे है। इसमें सबसे अधिक बच्चों को कार्टून राखियां लुभा रही है। जिसे अपने छोटे भाई की कलाई में बांधने जमकर खरीदी कर रहे है।

राखी के लिए बाजार सज गई है लोग राखी मनभावन राखियां लेकर दूर बैठे भाइयों को कोरियर कम्पनी के माध्यम से भेज रहे है। राखी पर्व पर दुकानो में चहलकदमी बढने से बाजार गुलजार है। पिछले साल की भांति इस साल भी राखी कलकत्ता व गुजरात से भरपूर मात्रा में नए-नए वैरायटी के डोर राखी, फैंसी पैंडल राखी सहित अन्य मॉडल के आ गए है। इसके अलावा बच्चों के लिए कार्टून राखी लाइट राखी, म्यूजिक राखी की डिमांड तेज है।

राखी सेल के संचालक ने बताया कि इस बार 10 रुपये से लेकर 500 रूपये तक की अलग-अलग राखी उपलब्ध है। उच्च व मध्यम वर्ग के लोग अपने बजट के मुताबिक खरीदी कर रहे है। इसमें सोने से बनी राखियां भी मार्केट में ज्वेलरी दुकान में हर बजट के लिए बनकर तैयार है। जिला जेल में पूरे 4 साल के बाद रक्षाबंधन की परंपरा निभाई जा सकेगी। सरकार से मिली गाइडलाइन के बाद इस दिशा में आवश्यक तैयारी की जा चुकी है। जेलर अधीक्षक ने बताया कि सुबह 8 से शाम 4 तक यहां बंदियों को राखी बांधी जा सकेगी। राखी को छोड़कर शेष आवश्यक सामग्री की व्यवस्था जेल प्रबंधन खुद कर रहा है।

You may also like